*राजपुरोहित समाज क्रिकेट प्रतियोगिता के पोस्टर का विमोचन*

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जोधपुर। जोधपुर के वीरू क्रिकेट एकेडमी खेल मैदान में 25 दिसम्बर से होने वाली राजपुरोहित क्रिकेट टूर्नामेंट जोधपुर प्रतियोगिता के पोस्टर का विमोचन परम पूज्य युवा मनस्वी महंत हुक्मानंदजी सरस्वतीजी द्वारा किया गया और साथ ही संतों ने सफल आयोजन करवाने का आशीर्वाद और अग्रिम शुभकामनाएं प्रेषित कीl यह खेल अनुशासन और सहकार्य की भावना को भी बढ़ावा देता है। क्रिकेट के माध्यम से युवा अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रेरित होते हैं। इस खेल ने समाज को एकजुट करने का कार्य किया है, और भविष्य में भी यह खेल लोगों को उत्साहित करने का एक प्रमुख माध्यम बना रहेगा। आरसीटी जोधपुर क्रिकेट प्रतियोगिता में सैकड़ो खिलाड़ी भाग ले रहे हैं और इन सभी के लिये खेल संबधित अच्छी व्यवस्था की गई है l आगामी कार्यक्रम में प्रतियोगिता के सभी मैचों की टाई तथा खिलाड़ियों की जर्सी लॉन्चिंग का कार्यक्रम भी रखा जाएगा । पोस्टर विमोचन कार्यक्रम में जोधपुर राजपुरोहित समाज के नारायणसिंह पाल, जितेंद्रसिंह भैंसेर कोटवाली, उदयसिंह फुलासर, चंदनसिंह, सुरजीतसिंह धानगडवास,भरतसिंह पूनाडीया,रामसिंह महलावास
गणमान्य समाज बंधु उपस्थित रहे l

    ✍️ न्यूज़ रिपोर्टर – अजय कुमार जोशी 

Ajay Joshi
Author: Ajay Joshi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें