*श्री मातेश्वरी सेवा संस्थान द्वारा दीपावली स्नेह मिलन एवं सेवा कार्यक्रम धूमधाम से सम्पन्न

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जोधपुर। चांदपोल स्थित माता का कुंड परिसर में श्री मातेश्वरी सेवा संस्थान द्वारा वार्षिक दीपावली स्नेह मिलन एवं सेवा कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ माता रानी की आरती एवं दीप प्रज्वलन के साथ किया गया।

संस्थान के संरक्षक रमेश घोष एवं अध्यक्ष शैलेन्द्र सोनी ने बताया कि संस्थान की स्थापना समाज में सेवा, संस्कार एवं समर्पण की भावना को बढ़ाने के उद्देश्य से की गई है। इसी कड़ी में दीपावली पर्व पर संस्था द्वारा विशेष गौ सेवा अभियान चलाया गया, जिसके अंतर्गत 201 किलो लापसी बनाकर आसपास की विभिन्न गौशालाओं में भेंट की गई।

संरक्षक रमेश घोष ने कहा कि “दीपावली केवल दीप जलाने का पर्व नहीं, बल्कि मन के अंधकार को मिटाकर सेवा और समर्पण की ज्योति प्रज्वलित करने का अवसर है। संस्थान निरंतर सामाजिक एवं धार्मिक कार्यों में सक्रिय भूमिका निभा रहा है और आने वाले समय में निःशुल्क चिकित्सा शिविर, गौ सेवा रथ एवं शिक्षा सहायता अभियान जैसे सेवा कार्यों को भी विस्तार दिया जाएगा।

संस्थान के अध्यक्ष शैलेंद्र सोनी ने बताया कि इस अवसर पर पूर्व कृषि मंडी अध्यक्ष एवं भाजपा जिला महामंत्री महेंद्र भाजपा किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष घनश्याम पवार प्रदीप अबोटी पार्षद कुसुम लता देवड़ा पार्षद सुष्मिता ओझा विकास ओझा सुरेंद्र देवड़ा काशीराम भाटी दिलीप आचार्य एडवोकेट कृपाराम सोलंकी सूरज रांकावत चंद्रेश सोनी धर्मांशु सोनी अमित रांकावत जितेंद्र रांकावत रितेश सोनी रमेश सोनी राजेश सोनी भगवान दास सेन पदाधिकारीगण, कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित थे।

✍️ वर्तमान टाईम्स न्यूज़ रिपोर्टर -अजय कुमार जोशी 

Ajay Joshi
Author: Ajay Joshi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें