GST दरों में कटौती से आम जनता को राहत : पंचायत समिति सदस्य अनिल व्यास

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

सोजत । पंचायत समिति के सदस्य अनिल व्यास ने कहा कि GST दरों में कटौती का निर्णय आम जनता के लिए एक बड़ी राहत साबित होगा। उन्होंने बताया कि इससे न केवल उपभोक्ता वर्ग को सीधे तौर पर लाभ मिलेगा बल्कि महंगाई पर भी काबू पाया जा सकेगा।

हाल ही में सरकार ने GST दरों का पुनर्गठन करते हुए कई महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं। आवश्यक वस्तुओं जैसे दूध, पनीर, आटा और जीवन रक्षक दवाओं को शून्य प्रतिशत (0%) GST के दायरे में रखा गया है। वहीं इलेक्ट्रॉनिक सामानों—जैसे टीवी, एसी और डिशवॉशर—पर टैक्स को 28% से घटाकर 18% कर दिया गया है।

अनिल व्यास ने कहा कि “GST दरों में कमी का सीधा फायदा आम नागरिकों को मिलेगा। उनकी जेब पर बोझ कम होगा और त्योहारी सीजन में खरीदारी की रौनक भी बढ़ेगी।”

आर्थिक प्रभाव

  • शेयर बाज़ार ने इस फैसले का स्वागत किया और ऑटो व उपभोक्ता सामान कंपनियों के शेयरों में बढ़त दर्ज की गई।

  • अर्थशास्त्रियों का मानना है कि दरों में कमी से खुदरा मांग में इज़ाफा होगा और GDP में 0.2%–0.3% तक की वृद्धि संभव है।

  • महंगाई पर नियंत्रण और बाज़ार में रौनक लाने के लिहाज़ से इसे सरकार का बड़ा कदम माना जा रहा है।

Vartmaan Times
Author: Vartmaan Times

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें