*स्वस्थ भारत, समृद्ध भारत पर आरोग्य भारती का स्वास्थ्य प्रबोधन कार्यक्रम सम्पन्न “जंक फूड से दूरी,स्वास्थ्य से नज़दीकी – आरोग्य भारती का प्रबोधन सम्मेलन”*

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

पाली: 3 सितंबर, 2025 बुधवार
✍️ख़बरों पर नज़र सच के साथ

पाली । आरोग्य भारती, जिला पाली द्वारा “स्वस्थ भारत, समृद्ध भारत” विषय पर एक भव्य स्वास्थ्य प्रबोधन कार्यक्रम का आयोजन राजकीय बांगड़ चिकित्सालय ऑडिटोरियम में किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में चिकित्सक, सामाजिक कार्यकर्ता, विद्यार्थी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

मुख्य वक्ता डॉ. अशोक कुमार वार्ष्णेय (राष्ट्रीय संगठन सचिव, आरोग्य भारती) ने अपने प्रेरक संबोधन में कहा कि स्वस्थ जीवनशैली अपनाना ही समृद्ध राष्ट्र की नींव है। उन्होंने समाज के हर वर्ग से स्वास्थ्य जागरूकता फैलाने का आह्वान किया।

डॉ. हजारीमल चौधरी (जिला अध्यक्ष, आरोग्य भारती पाली) ने जंक फूड से होने वाले नुकसान पर प्रकाश डाला, वहीं डॉ. श्यामा सीरवी ने गर्भ संस्कार विषय पर अत्यंत प्रेरक विचार व्यक्त किए।

कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. कैलाश परिहार (अधीक्षक, राजकीय बांगड़ चिकित्सालय, पाली) ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. गोविंद प्रसाद गुप्ता (प्रांत अध्यक्ष, आरोग्य भारती, जोधपुर प्रांत) एवं श्री संजीवन कुमार (राजस्थान एवं उत्तर क्षेत्रीय संगठनक, आरोग्य भारती) उपस्थित रहे। दोनों ने अपने उद्बोधन में आरोग्य भारती की कार्यप्रणाली और उद्देश्यों का विस्तार से परिचय कराया। साथ ही, श्रीमती प्रियंका झाबक (अखिल भारतीय मधुमेह प्रबंध प्रमुख) की विशेष उपस्थिति रही।

इस अवसर पर विभाग संघचालक श्री सुरेश माथुर की गरिमामयी उपस्थिति ने कार्यक्रम को और प्रभावशाली बनाया। मंच संचालन का दायित्व कुशलतापूर्वक डॉ. अखिल व्यास (जिला सचिव, आरोग्य भारती पाली) ने निभाया।

कार्यक्रम के दौरान पूर्व विधायक ज्ञानचंद पारख ने पाली आगमन पर डॉ. अशोक वार्ष्णेय का आत्मीय स्वागत किया तथा स्वास्थ्य विषयों पर उनके साथ विशेष चर्चा भी की।

इसके साथ ही, 29 अगस्त को आयोजित स्वास्थ्य प्रश्नोत्तरी परीक्षा के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। लगभग 200 विद्यार्थियों ने कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक भागीदारी की।

कार्यक्रम में रतनलाल श्रीवास्तव, विजयराज सोनी, डॉ. मोतीलाल मेवाड़ा, राजू दास वैष्णव, गणपतलाल सेन, डॉ. हेमंत चौधरी, डॉ. अंकित अवस्थी, सूर्यप्रकाश व्यास, राजेंद्र सिंह, ओमप्रकाश पटेल, भुवन दवे, राजेश त्रिवेदी, अर्जित सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

यह आयोजन आरोग्य भारती की संकल्पना “स्वस्थ व्यक्ति, स्वस्थ परिवार, स्वस्थ ग्राम, स्वस्थ राष्ट्र” को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ।

Ajay Joshi
Author: Ajay Joshi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें