*नॉलेज पार्क ग्रेटर नोएडा स्थित PIIT कॉलेज ऑडिटोरियम में आयोजित कॉन्फ्रेंस में “राष्ट्र गौरव सम्मान” से नवाजे गए वरिष्ठ पत्रकार डॉ राकेश वशिष्ठ*

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

कास (डॉ राकेश वशिष्ठ) ग्रेटर नोएडा। राष्ट्रीय स्वेच्छिक संगठन ‘समाज कल्याण फेडेरशन ऑफ इंडिया’ (एसकेएफआई) ने 7वें राष्ट्र गौरव सम्मान समारोह में देश के 9 राज्यों की 72 हस्तियों को अलग-अलग अवार्ड से अलंकृत किया।

इसी कड़ी में राजस्थान के जोधपुर से वरिष्ठ पत्रकार एवं संपादकीय लेखक डॉ राकेश वशिष्ठ को नॉलेज पार्क ग्रेटर नोएडा स्थित PIIT कॉलेज ऑडिटोरियम में आयोजित कॉन्फ्रेंस में निष्पक्ष पत्रकारिता और संपादकीय लेखन और साहित्यिक उपलब्धियों के चलते “राष्ट्र गौरव सम्मान” से नवाजा गया आपको बता दें डॉ राकेश वशिष्ठ

द्वारा विभिन्न मुद्दों पर लिखित आलेख नियमित रूप से देश के अनेक प्रतिष्ठित राष्ट्रीय समाचार पत्रों में प्रकाशित होते रहते हैं साथ ही डॉ वशिष्ठ रक्तदान के क्षेत्र में सक्रिय भूमिका निभाते हुए स्वयं 104 बार रक्तदान कर चुके हैं साथ ही अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में देहदान और अंगदान के लिए स्वयं को पंजीकृत कर देहदान का संकल्प ले चुके हैं।

नॉलेज पार्क-3 स्थित पीआईआईटी कालेज के सभागार में आयोजित भव्य राष्ट्र गौरव सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि गौतमबुद्ध नगर के एडीएम बच्चू सिंह, विशेष अतिथि पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय भारत सरकार के संयुक्त निदेशक वरिष्ठ आईएएस रविंद्र कुमार और विशिष्ट अतिथ पीआईआईटी कॉलेज के चेयरमैन एवं एसकेएफआई के मुख्य संरक्षक प्रोफेसर (डॉ) भरत सिंह, महानिदेशक डॉ अशोक कुमार, समाजसेवी एवं शिक्षाविद अजीत सिंह बैसला, डॉ भूदेव सिंह, हुकुम सिंह देश राजन और अमृता मौर्या रहे। अध्यक्षता कुमाऊं विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर प्रोफेसर (डॉ.) बीएस राजपूत ने की।

इस अवसर पर संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार जितेन्द्र बच्चन ने देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए कहा कि जब हम किसी व्यक्ति की मेहनत और उपलब्धियों को सार्वजनिक रूप से सम्मानित करते हैं तो सिर्फ उसका मनोबल नहीं बढ़ाते, बल्कि समाज के अन्य लोगों को भी आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है।
समारोह में अलग-अलग क्षेत्रों की 72 प्रतिभाओं को शिक्षा, साहित्य, स्वास्थ्य, समाजसेवा, कृषि विज्ञान, पत्रकारिता, कला-संस्कृति, कौशल विकास एवं महिला सशक्तिकरण में उत्कृष्टता के लिए सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में दिल्ली एनसीआर के अलावा राजस्थान, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, महाराष्ट्र, बिहार, ओडिशा, छत्तीसगढ़, हरियाणा और मध्य प्रदेश की प्रतिभाएं शामिल रहीं। नयी दिल्ली की डॉ. इन्दुमति सरकार, डॉ. अभिजीत कुमार श्रीवास्तव, बिहार के डॉ. विद्या भूषण श्रीवास्तव, राजस्थान के रामस्वरूप भटनागर, डॉ. राकेश वशिष्ठ, डॉ. धर्मराज छिछोलिया, श्रीमती वीणा गुप्ता, उत्तर प्रदेश के डॉ सुनील कुमार तिवारी, पीयूष गोयल एवं सुनील कुमार खुराना को ‘राष्ट्र गौरव अवार्ड’ प्रदान किया गया।

Ajay Joshi
Author: Ajay Joshi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें