*गरीब, यतीम, बेसहारा व जरूरतमंद सत्तर छात्र – छात्राओं को पाठ्य सामग्री वितरित*

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ब्यावर। जमाअते इस्लामी हिन्द, ब्यावर के जेरे-निगरानी इक़रा पब्लिक माध्यमिक विद्यालय में माडल ह्यूमन

वेलफेयर फाउण्डेशन नई दिल्ली की तरफ से गरीब, यतीम, बेसहारा व जरूरतमंद सत्तर छात्र – छात्राओं को बैंग , कापियां,पेन, पेंसिल,रबर व सोपन्र वगैरह सामग्री दी गई। इस मौके पर मुमताज़ अली सहसचिव जमाअते इस्लामी हिन्द, राजस्थान ने छात्र-छात्राओं से कहा कि यह जो सामग्री आप लोगों को दी जा रही है। हम आप पर कोई एहसान नहीं कर रहे हैं। यह आप लोगों का हक़ है। जो आप लोगों तक पहुंचाया जा रहा है। बस हम लोग केवल एक जरिया हैं‌। जो हमारे जरिए यह पाठ्य सामग्री पहुंचाई जा रही है। प्रिय छात्रों शिक्षा ऐसी दौलत है जो इसको न कोई छीन सकता है और ना ही चुरा सकता है। हां हम इसको जितना बांटेंगे उतना ही बढ़ेगा। मिसाल के तौर से इस तरह समझिए कि जिस तरह एक आंखों वाला और अंधा बराबर नहीं हो सकता उसी तरह पढ़ा लिखा व अनपढ़ बराबर नहीं हो सकता। तो प्रिय छात्रों शिक्षा की कितनी हैमियत है ‌हम सभी जानते हैं। तो में आप लोगों को विश्वास दिलाता हूं कि आप लोग किसी भी पाठ्य सामग्री या फीस की वजह से पढ़ाई नहीं छोड़ें । हम जितना संभव होगा पूरी मदद करने की कोशिश करेंगे। इस मौके पर शमसुद्दीन काठात, मास्टर अहमद खान, महबूब खान डायरेक्टर इक़रा पब्लिक माध्यमिक विद्यालय ब्यावर, जब्बार काठात, कोर्डिनेटर नफीस अहमद व अन्य लोग मौजूद थे।

Ajay Joshi
Author: Ajay Joshi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें