सोजत: अजय कुमार जोशी। जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, सहायक अभियंता (पवस) कार्यालय सोजत सिटी से प्राप्त जानकारी के अनुसार आगामी 19 अगस्त (मंगलवार) एवं 20 अगस्त (बुधवार) 2025 को 132 केवी बिजलीघर, सोजत सिटी पर रखरखाव एवं मरम्मत कार्य प्रस्तावित है।
इस दौरान सोजत शहर, रिकों, सोजतरोड़, बगड़ी नगर, अटपड़ा, सुरायता, चौपड़ा, बागावास, बिलावास सहित आसपास के गांवों में सुबह 6:00 बजे से 10:00 बजे तक विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी।
जोडिविविनिलि प्रशासन ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे निर्धारित समयावधि में विद्युत आपूर्ति बाधित रहने की पूर्व जानकारी रखते हुए अपने आवश्यक कार्यों की अग्रिम तैयारी कर लें।
यह जानकारी सहायक अभियंता (पवस), जोधपुर डिस्कॉम, सोजत सिटी द्वारा दी गई है।










