जोधपुर। श्री श्रीमाली ब्राह्मण समाज जोधपुर द्वारा 24 अगस्त, रविवार को सामाजिक एकता का प्रतीक ‘अणगा मेला’ मंडोर की सुरम्य वादियों में स्थित सिद्ध पीठ सुखेश्वर महादेव मंदिर पंचकुंड में आयोजित किया जाएगा।
समाज के अध्यक्ष महेन्द्र बोहरा और मंत्री नरेंद्र राज बोहरा ने बताया कि इस दिन प्रात: प्रभातफेरी निकाली जाएगी दोपहर में मंदिर के शिखर पर ध्वजारोहण के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ होगा। अभिजीत मुहूर्त में समाज के वेदपाठी ब्राह्मणों द्वारा रुद्राभिषेक होगा। शाम को चार बजे ‘गोगा पूजन’ कर ठंडे भोजन का भोग लगाया जाएगा। वहीं सायंकाल में महिलाओं और बच्चों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएं(मेहंदी, मांडना, नींबू चम्मच रेस,) आयोजित की जाएगी। समाज के युवाओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा। शाम को ऋतु पुष्पों का श्रृंगार कर भगवान शंकर की झांकी सजाई जाएगी। उन्होंने बताया कि मेले में रियायती दरों पर खान-पान की स्टाॅल्स उपलब्ध होगी वहीं आवागमन की सुविधा हेतु निशुल्क बसों की व्यवस्था रहेगी। मंदिर की साफ-सफाई और रंग-रोगन का कार्य करवाकर आवश्यक व्यवस्थाएं की जा रही है।
समाज के माधव जोशी, रितेश दवे, ओमप्रकाश बोहरा,तोष एच दवे, राजकुमार बोहरा, प्रदीप कुमार बहुरा, सुरेंद्र कुमार दवे, नरेंद्र त्रिवेदी, विकास व्यास, भानुप्रताप बोहरा, नागेंद्र दवे, कालीचरण ओझा,गिरिश जोशी सतीश ओझा, सुनील श्रीमाली, सरला ओझा,नित्या ओझा आदि व्यवस्थाओं में लगें हुए हैं।










