सोजत: न्यूज़ रिपोर्टर :- अजय कुमार जोशी।

। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा के निर्देशन में प्रदेश महासचिव संगठन ललित तूनवाल ने गुरुवार को सोजत ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की घोषणा की जिसमें सम्पत कुमावत को पूर्व में ब्लॉक अध्यक्ष की नियुक्ति दे रखी है उनकी टीम में एडवोकेट गोविन्द दवे खोखरा को पुन: दूसरी बार संगठन महामंत्री बनाया गया। दवे के मनोनयन से क्षेत्र के युवाओं में खुशी की लहर है। दवे ने पूर्व मुख्य सचिव निरंजन आर्य का लगातार दूसरी बार मौका देने पर आभार व्यक्त किया। इसके साथ ही गणपत सिंह को कोषाध्यक्ष,रूपसिंह और घेवरराम को प्रवक्ता, सुमन देवी और सुरेंद्र कुमार को सोशल मीडिया प्रभारी और दस उपाध्यक्ष,दस महासचिव, दस सचिव और पंद्रह कार्यकारिणी सदस्य नियुक्त किए।










