जोधपुर। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी ब्रह्मपुरी स्थित अति प्राचीन स्वयंभू श्री माध्वेश्वरनाथ महादेव मंदिर में सावन महोत्सव के अंतर्गत आज शुक्रवार 1 अगस्त को रात्रि 8 बजे शिव ब्यावला का आयोजन होगा वहीं शनिवार 2 अगस्त को लघु रुद्राभिषेक श्रीमाली ब्राह्मणों द्वारा किया जाएगा। विक्रान्त दवे व अनिल दवे ने बताया कि श्री माध्वेश्वरनाथ महादेव मंदिर में आयोजित होने वाले दो दिवसीय कार्यक्रम में आज रात्रि 8.15 बजे से शिव ब्यावला श्री बैजनाथ ब्यावला भजन मंडली द्वारा किया जाएगा। शिव ब्यावला में शिव पार्वती, नंदी, गणों सहित आकर्षक झांकी बनाई जाएगी, वहीं पुष्प वर्षा के साथ शिव पार्वती के जयमाला का कार्यक्रम भी किया जाएगा। पंडित विकास दवे व पंडित चिराग दवे ने बताया कि श्री माध्वेश्वरनाथ महादेव मंदिर में सावन महोत्सव के अंतर्गत दिनाँक 2 अगस्त को श्रीमाली ब्राह्मणों द्वारा अभिजीत मुहूर्त में लघु रुद्राभिषेक किया जाएगा।
इस शुभ अवसर पर शाम 7.30 बजे महाआरती के बाद प्रसादी का आयोजन होगा वही मंदिर को दुल्हन की तरह सजाकर भगवान शिव का विशेष श्रृंगार भी किया जाएगा।
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए रविन्द्र किशोर दवे, कमल नारायण दवे, संजय बोहरा, एडवोकेट पुष्पेन्द्र त्रिवेदी, सुरेश कुमार, डॉ. डी.डी. ओझा, गंगादत्त ओझा, विक्रान्त दवे, अनिल दवे, पं. विकास दवे, पं. चिराग दवे, राजू दवे, दिलिप बोहरा, राजेन्द्र व्यास, अचलेश्वर ओझा, सुनील दत्त ओझा, महेन्द्र कुमार त्रिवेदी, महेश ओझा, सुरेश ओझा, माधव ओझा, कैलाश भट्ट, अरुण दवे, मुकेश ओझा, नवल ओझा, अनिल ओझा, तनय बोहरा, अंजनी दवे, लव दवे, लक्षित दवे के साथ युवा वर्ग एवं महिला मंडल तैयारियों में जुट हुए है। आयोजित होने वाले प्रोग्राम में श्रीमाली ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष, विभिन्न इकाइयों के अध्यक्ष, पदाधिकारियों के साथ क्षेत्रीय पार्षद एवं गणमान्य बंधुओं के साथ क्षेत्रवासी उपस्थित होंगे










