*महावीर जयंती पर रोकड़िया बालाजी मंदिर सोजत में संगीतमय सुंदर काण्ड पाठ पंडित सुधीर दवे द्वारा किया गया*

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

सोजत: अजय कुमार जोशी। स्थानीय बस स्टैंड स्थित रोकड़िया बालाजी मंदिर पर बड़ी संख्या में गणमान्य जनों एवं भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा.संगीतमय सुंदर काण्ड पाठ किया गया तथा सुधीर दवे द्वारा संकीर्तन रामधुन तथा श्रीराम स्तुति की गई इस मौके विधायक श्रीमती शोभा चौहान का जन्म दिवस मनाया गया तथा केक काटकर विधायक ने सभी का मुंह मीठा करवाया तथा उपस्थित भाजपा कार्यकताओं एवं गणमान्य जनों द्वारा विधायिका का मुंह मीठा करवाया गया इस मौके भाजपा मंडल अध्यक्ष श्रीमती कीर्ति राजेश तंवर, राजेश अग्रवाल,माली समाज अध्यक्ष चंपालाल सांखला, चौधरी गोरधन लाल गहलोत, चेतन व्यास,माली समाज चौधरी ताराचंद सैनी, अपर लोक अभियोजक पंकज त्रिवेदी, प्रफुल्ल ओझा, प्रकाश सोनी,ओम प्रकाश चौहान,हीरालाल कांठेर, गौतम तंवर, श्याम सिंह चौहान ,ओम प्रकाश, राजेंद्र शर्मा, हरिनारायण पाराशर, मदन भाई मोदी,दिलीप व्यास,कमल श्रीमाली, सोहनलाल, श्याम लाल गहलोत,मांगीलाल चौहान, नरपतसिंह सोढ़ा,मदन मोदी, राजकुमार चौधरी, जवरीलाल बौराणा, राकेश भटनागर, सहित बड़ी संख्या में गणमान्य जन उपस्थित थे।

Vartmaan Times
Author: Vartmaan Times

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें