*भगवान महावीर स्वामी के जन्म कल्याणक महोत्सव में सोजत सकल जैन संघ द्वारा हुए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित*

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

सोजत:10 अप्रैल 2025 गुरुवार

✍️ ख़बरों पर नज़र सच के साथ

भगवान महावीर स्वामी के जन्म कल्याणक महोत्सव के उपलक्ष में सोजत सकल जैन संघ द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हुए।
भगवान महावीर स्वामी के मंदिर से वरघोडा दलपत राज पुलकित राज मेहता द्वारा दिवस दिखाकर प्रारंभ हुआ घोड़े पर संदीप सिंघवी सिद्धार्थ सिंघवी के परिवार द्वारा ध्वजा लेकर आराधना भवन स्वाध्याय भवन जैन दादावाड़ी होते हुए भगवान महावीर सर्किल पहुंचा जहां दलपत राज मेहता द्वारा ध्वजारोहण किया गया इस अवसर पर उत्तम चंद प्रिंस अंकुर दिव्य बलाई द्वारा प्रभावना वितरीत की गई। भगवान महावीर स्वामी के मंदिर में बड़ी पूजा का आयोजन शांति वर्तमान पेढ़ी द्वारा लाभार्थी अनोप कंवर की स्मृति में किया गया।

इस अवसर पर सोजत सकल जैन संघ के अध्यक्ष महेंद्र कुमार मेहता जैन युवा संगठन अध्यक्ष सीए गजेंद्र कुमार जैन उपाध्यक्ष भंवरलाल भंडारी जवरीलाल छाजेड़ महामंत्री हेमंत कुमार सिंघवी मंत्री सोहन लाल कोरीमुथा, अंकुर बलाई पूर्व अध्यक्ष सुरेश चंद सुराणा पूर्व मंत्री पुष्पराज मुणोत शांति वर्धमान पेढी़ के अध्यक्ष सुरेंद्र मेहता, सचिव संजय संचेती, नरपत राज मुणोत कैलाश मेहता डॉ संजय जैन अशोक खारीवाल राकेश मुणोत डॉ मनीष कावेडिया हेमन्त मेहता प्रदीप मेहता प्रतीक कोरीमुथा सहित समाज के महानुभाव उपस्थित थे। इस अवसर पर सकल जैन संघ महिला संगठन की महामंत्री डिंपल सुराणा कमला मेहता, कंचन बाला भंडारी, गुणवंती मेहता, सुनीता कोठारी, मंजू मेहता, मंजू सिंघवी, सविता मेहता, रेखा कोरीमुथा, प्रीति सिंघवी, चांद कवर भंडारी, उषा सिंघवी, अनीता मेहता, गीता सिंघवी, निर्मल सिंघवी आदि ने नेतृत्व में गीत गाते एवं जयकारे लगाते हुए भाग लिया।

Vartmaan Times
Author: Vartmaan Times

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें