सोजत सिटी के पावन पूरणेश्वर धाम में आज श्रीमद् भागवत कथा का भव्य एवं भक्तिमय शुभारंभ हुआ। कथा का रसपान परम पूजनीय प्रातःकालीन स्मरणीय स्वामी श्री गोविन्ददेवगिरीजी महाराज के मुखारविंद से मधुर वाणी में कराया जा रहा है। कथा-प्रारंभ के अवसर पर क्षेत्र के धर्मप्रेमी श्रद्धालुओं की उल्लेखनीय उपस्थिति रही।
इस अवसर पर आयोजनकर्ता परिवार के वचनाराम राठौड़ के तपस्वी जीवन का विशेष उल्लेख किया गया। बताया गया कि उन्होंने लगभग 20 वर्षों तक कठोर तपस्या की तथा करीब 4 वर्षों तक अन्न-त्याग कर अपना संपूर्ण जीवन प्रभु-सेवा एवं साधना को समर्पित किया है, जो समाज के लिए प्रेरणास्रोत है।
कथा-शुभारंभ के उपलक्ष्य में श्री समस्त क्षत्रिय घांची समाज महासभा, खांगड़ी की ओर से आयोजनकर्ता परिवार के वचनाराम राठौड़, गणपत राठौड़, सोहन राठौड़, महेंद्र राठौड़ एवं ओमप्रकाश राठौड़ का गरिमामय सम्मान किया गया। महासभा के अध्यक्ष आनंद सोलंकी, उपाध्यक्ष भैराराम बोराणा, कोषाध्यक्ष कन्हैयालाल पंवार एवं भीकमचंद पंवार द्वारा अभिनंदन पत्र भेंट कर 21 किलो पुष्पमाला, शाल एवं साफा पहनाकर स्वागत किया गया।
पूरे वातावरण में भक्ति, श्रद्धा और आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार देखने को मिला। कथा के आगामी दिनों में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के सहभागिता करने की संभावना है।









