सोजत रोड। VSOCH College में ELC क्लब के तत्वावधान में सड़क सुरक्षा विषय पर एक महत्वपूर्ण जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को यातायात नियमों की सही जानकारी देकर उन्हें सुरक्षित, सजग एवं जिम्मेदार नागरिक बनाना रहा।
कार्यक्रम में कॉलेज की प्राचार्या वर्षा तिवारी एवं कॉलेज के एमडी हेरम्ब भारद्वाज की गरिमामयी उपस्थिति रही। अपने संबोधन में प्राचार्या वर्षा तिवारी ने कहा कि वर्तमान समय में सड़क दुर्घटनाओं का मुख्य कारण लापरवाही एवं नियमों की अनदेखी है। यदि प्रत्येक व्यक्ति यातायात नियमों का ईमानदारी से पालन करे तो अनेक अनमोल जिंदगियों को बचाया जा सकता है। उन्होंने हेलमेट एवं सीट बेल्ट के प्रयोग, गति सीमा का पालन करने, नशे की अवस्था में वाहन न चलाने तथा मोबाइल फोन का उपयोग करते हुए ड्राइविंग न करने पर विशेष बल दिया।
कॉलेज के एमडी हेरम्ब भारद्वाज ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि युवा वर्ग समाज का भविष्य है और सड़क सुरक्षा जैसे विषयों पर उनकी जागरूकता समाज में सकारात्मक परिवर्तन ला सकती है। उन्होंने ELC क्लब द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम विद्यार्थियों में अनुशासन और सामाजिक जिम्मेदारी की भावना को मजबूत करते हैं।
कार्यक्रम में कॉलेज स्टाफ सदस्य आसिफ खान, शाहरुख खान, अशोक गहलोत, भावना बोराना, भावना गोराना एवं उगम राज उपस्थित रहे। स्टाफ सदस्यों ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए विद्यार्थियों को सुरक्षित ड्राइविंग एवं यातायात नियमों के महत्व से अवगत कराया।
ELC क्लब से जुड़े विद्यार्थियों द्वारा पोस्टर, स्लोगन और जागरूकता संदेशों के माध्यम से सड़क सुरक्षा के नियमों को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में छात्र मनमोहन, चंद्र प्रकाश, महिपाल, चेतन कुवाड़िया, कुलदीप, जयन्ती लाल एवं दलपत प्रजापत ने सक्रिय सहभागिता निभाई।
कार्यक्रम के समापन पर सभी उपस्थितजनों को सड़क सुरक्षा नियमों के पालन की शपथ दिलाई गई। कॉलेज प्रशासन ने ELC क्लब के इस सराहनीय प्रयास की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम विद्यार्थियों को जागरूक बनाने के साथ-साथ समाज में सुरक्षित यातायात की संस्कृति विकसित करने में सहायक सिद्ध होते हैं।










