सोजत रोड । वरिष्ठ नागरिक समिति सोजतरोड द्वारा नगर के गणेश मंदिर में आयोजित श्री रामचरितमानस नवाह्न पारायण पाठ के चौथे दिन राम-राज्याभिषेक की तैयारी, कैकयी के दो वचन, रघुकुल रीत निभाते राम सीता लक्ष्मण का वन गमन, निषाद राज व केवट के निश्छल प्रेम के प्रसंगों का वाचन किया । राधे महिला मंडल की कमला चौधरी, इन्द्रा प्रजापति, कमला नाथ संग शिवराम सैनी व शकुन्तला जांगला ने चंदा छुप जा रे बादल में मारो राम गयो बनबास भजन की मार्मिक प्रस्तुति से श्रद्धालुओं का हृदय द्रवित कर दिया । बाल कलाकार खुशवंत व मोहित गिरी ने ढोलक पर संगत की । आचार्य गोपाल शास्त्री ने सपत्नीक परिवार संग राम दरबार, रामचरितमानस पोथी, शिव-पार्वती, रिद्धि सिद्धि विनायक, राधा कृष्ण व बालाजी महाराज की पूजा अर्चना की । वरिष्ठजन मगराज चौधरी, प्रीतम मित्तल, अवधेश तिवारी, दाऊदयाल व्यास, गजेन्द्र सोनी संग राधा माहेश्वरी, हेमलता माहेश्वरी, निशा शर्मा महिला दल ने मेरी छोटी सी है नाव, तेरे जादू भरे पांव गाकर केवट की निश्छल प्रेम भरी विनती का गान किया । पुजारी चंद्रप्रकाश शर्मा ने रामायणजी की सामुहिक आरती के साथ पाठ का चतुर्थ विश्राम किया ।











