रोहट। रोहट खंड कार्यवाह रामनिवास सुखाडिया ने बताया की स्थानीय आदर्श विद्या मंदिर रोहट में हिंदू सम्मेलन के निमित्त रोहट मंडल के कार्यकर्ताओ की बैठक की गईं। बैठक में आगामी 01 फरवरी 2026 को रोहट में भव्य हिंदू सम्मेलन आयोजित करने हेतु ‘हिन्दू सम्मेलन आयोजन समिति’ का गठन किया गया। जिसमे संरक्षक मंडल श्री महंत परशुराम गिरी कनाना मठ श्री सीताराम जी महाराज महन्त शिव खेड़ा, संयोजक गणपतलाल दवे सहसंयोजक शांतिलाल सोनी तेजराज जैन,श्रवण पटेल नींबली, रुपाराम ढूंढली, कोषाध्यक्ष शिव प्रकाश व्यास सह कोषाध्यक्ष राजूराम पालीवाल संपर्क प्रमुख किशन सिंह राज पुरोहित सहसंपर्क प्रमुख ओमप्रकाश पटेल नींबली, प्रचार प्रमुख जयकिशन विश्नोई, सहप्रचार प्रमुख सौरभ व्यास को दायित्व सोपा गया इस अवसर पर रोहट मंडल के निम्बली पटेलान, मुकनपुरा, निमली ब्राह्मण, ढूंढली, दानासनी, दलपतगढ़ और रोहट के अनैक कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी ने कार्यक्रम को भव्य बनाने हेतु अपने विचार रखें।
बैठक में प्रकाश सुथार, पारस लखारा, कानाराम, गोपाल, मनोज शर्मा, गजेंद्र सिंह, लादूराम जाट सहित कई कार्यकर्त्ता और ग्रामीण उपस्थित रहें।










