सोजत रोड में भव्य रामायण पोथी यात्रा संग अखण्ड रामायण पाठ का शुभारंभ

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

सोजत रोड में भव्य रामायण पोथी यात्रा संग अखण्ड रामायण पाठ का शुभारंभ

विधायिका शोभा चौहान व राजेश चौहान दम्पति रविवार की महाआरती से करेंगे अखण्ड पाठ का विश्राम

सोजत रोड । श्री सुंदरकांड मंडल सेवा समिति द्वारा आयोजित 36 घंटे के अखण्ड रामचरितमानस पाठ का शनिवार को श्री आई माता मंदिर परिसर में भव्य शुभारंभ हुआ । सुबह गणेश मंदिर से गाजे बाजे संग पोथी यात्रा निकाली गई, जिसमें श्रद्धालु नर नारी सिर पर रामचरितमानस की पोथी धारण कर नाचते गाते शामिल हुए । राम ध्वजवाहक शिवराम माली की अगुवाई में पोथी यात्रा नगर के मुख्य बाजार, सुभाष मार्ग, फुलाद मार्ग से चलकर कथा स्थल पहुंची । जहां आचार्य गोपाल शास्त्री ने अध्यक्ष कानसिंह राठौड़ व अमरसिंह सोलंकी से शास्त्रोक्त पूजा अर्चना के साथ विधिवत अखण्ड रामायण पाठ प्रारंभ किया गया । सुन्दरकाण्ड मंडल का यह ऐतिहासिक 38 वां अखण्ड पाठ है, इस बार *एक परिवार एक आसन* के नवाचार से आसन व्यवस्था की गई । शनिवार के पाठ में संत कानाराम महाराज के सानिध्य में अजमेर से पधारे देवेन्द्र झा व विष्णु शर्मा ने मंगलाचरण से संगीतमय पाठ का आगाज किया । शनिवार के पाठ को आगे बढ़ाते हुए राधे महिला मंडल, राधा रानी महिला मंडल व फुलेरा से पधारे सीताराम की मंडली ने सती प्रसंग शिव-पार्वती संवाद आदि का पाठ किया । नरेन्द्र गिरी रवि गिरी परिवार की मेजबानी में शिव विवाह प्रसंग का वाचन किया गया । सायं अनीता शर्मा के साथ बधाईयां गाकर व खुशियां बांटकर श्रीराम जन्म प्रसंग का वाचन किया गया । आचार्य खुशाल व्यास पं. विशाल दवे दीक्षांत त्रिवेदी मुकेश जोशी वेदपाठी ब्राह्मणों संग रामचरितमानस मूल पाठ का वाचन कर रहे हैं । सुंदरकांड मंडल के दाऊदयाल व्यास मघराज चौधरी रामावतार सेन कमला चौधरी रेणु शर्मा दल करण सिंह गजेन्द्र सोनी विष्णु आकाश कैलाश की आयोजन में सहभागिता रही । नगर के श्रद्धालु सुधीजन की कथा में उपस्थिति रही ।
सायं प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मदन राठौड़ जिलाध्यक्ष सुनील भंडारी उप जिलाध्यक्ष ने कथा श्रवण की ।

रविवार को विधायिका शोभा चौहान व राजेश चौहान दम्पति भामाशाह अनोपसिंह लखावत संग महाआरती कर 38 वें संगीतमय रामचरितमानस पाठ संपूर्ण करेंगे ।

Vartmaan Times
Author: Vartmaan Times

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें