*पाली: दीप विद्या आश्रम माध्यमिक विद्यालय में खेलों का उत्सव*

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

पाली‌।  दीप विद्या आश्रम माध्यमिक विद्यालय, पाली के प्रांगण में स्पोर्ट्स डे का आयोजन बड़े ही हर्षोल्लास, अनुशासन और खेल भावना के साथ किया जा रहा है। विद्यालय परिसर में विद्यार्थियों और शिक्षकों के चेहरों पर नया जोश, नई उमंग और उत्साह साफ झलकता नजर आया। खेलों के माध्यम से शारीरिक, मानसिक और नैतिक विकास का संदेश पूरे वातावरण में गूंजता दिखाई दिया।

मैदान में उतर कर जो हौसलों की पहचान करे,
वही खिलाड़ी असल में जीवन का मान करे।”

शारीरिक शिक्षक तरुण शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि कक्षा एवं आयु वर्ग के अनुसार विद्यार्थियों की टीमों का चयन कर दिनांक 16 दिसंबर 2025 से 20 दिसंबर 2025 तक विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है।
इसका उद्देश्य विद्यार्थियों में अनुशासन, टीम भावना, आत्मविश्वास और प्रतिस्पर्धा की सकारात्मक भावना विकसित करना है।

आज दिनांक 19 दिसंबर 2025, शुक्रवार को आयोजित प्रतियोगिताओं में बुक बैलेंस, 100 मीटर , 200 मीटर रिले दौड़, उल्टी दौड़, हाई जंप एवं लांग जंप शामिल रहीं। विद्यार्थियों ने पूरे उत्साह और खेल भावना के साथ भाग लेते हुए अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया।

“जीत से नहीं, प्रयास से पहचान बनती है,
हर दौड़ में मेहनत की कहानी लिखी जाती है।”

प्रतियोगिताओं के सफल संचालन में दल प्रभारी कृष्ण गोपाल, नीलम दवे, रेणु सिंह राव, तफ़्शीन अंसारी एवम् रेखा दमानी का विशेष योगदान रहा। वहीं निर्णायक की भूमिका में सुमन लोहिया, रेखा कुमावत एवं नरेश कुमार सैन ने निष्पक्ष एवं सराहनीय निर्णय देकर खेलों की गरिमा बनाए रखीमंच संचालन का दायित्व वैभवी रंगवानी ने कुशलता के साथ निभाया

स्पोर्ट्स डे के इस आयोजन ने यह सिद्ध कर दिया कि दीप विद्या आश्रम केवल शैक्षणिक उत्कृष्टता ही नहीं, बल्कि विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए भी निरंतर प्रयासरत है।
खेलों के माध्यम से विद्यार्थियों को जीवन में अनुशासन, संघर्ष और सफलता का वास्तविक पाठ पढ़ाया जा रहा है।

Ajay Joshi
Author: Ajay Joshi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें