सोजत रोड। गुडांगरी से बगड़ी नगर को जोड़ने वाला सीधा मार्ग बीच में सुकड़ी नदी आने के कारण पिछले तीन महीनों से बदहाल स्थिति में है। इस मार्ग से रोज़ाना गुजरने वाले राहगीरों, मरीजों और वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना
पड़ रहा है। स्थानीय लोगों के अनुसार बारीश के मौसम में नदी का बहाव बढ़ने से रास्ता धुंधला व फिसलनभरा हो जाता है, जिससे वाहन अनियंत्रित होकर बगड़ी अस्पताल की ओर मुड़ जाते हैं और हादसे की आशंका बनी रहती है। मरीजों को समय पर अस्पताल पहुंचाने में भी दिक्कतें आ रही हैं।
समस्त राहगीरों ने प्रशासन से मांग की है कि जनहित को ध्यान में रखते हुए इस मार्ग पर सुकड़ी नदी के पास मुडिया (मुरम) डलवाकर रास्ता शीघ्र दुरुस्त करवाया जाए, ताकि आवागमन सुचारू हो सके और दुर्घटनाओं से बचाव किया जा सके।










