सोजत:17 दिसंबर 2025, बुधवार।
✍️ ख़बरों पर नज़र सच के साथ वर्तमान टाईम्स न्यूज़।

सोजत शहर के स्थानीय पेंशनर समाज सभागार, कचहरी परिसर में पेंशनर्स डे के अवसर पर आयोजित भव्य समारोह में उपखंड अधिकारी मासिंगा राम जांगिड़ ने कहा कि पेंशनर्स समाज की मजबूत जड़ों के समान हैं। जैसे वटवृक्ष की जड़ें समय के साथ गहरी होती जाती हैं, वैसे ही पेंशनर्स का अनुभव समाज को स्थायित्व और दिशा प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि पाश्चात्य संस्कृति के बढ़ते प्रभाव के बीच युवा पीढ़ी को सही मार्गदर्शन देने की जिम्मेदारी वरिष्ठजनों की है, जिससे युवा स्वयं एवं राष्ट्र के विकास में सहभागी बन सकें।
तहसीलदार दिलीप सिंह राठौड़ ने कहा कि पेंशनर्स समाज के पथप्रदर्शक होते हैं। सेवा निवृत्ति के बाद भी वे अपने अनुभवों और संस्कारों से समाज एवं राष्ट्र निर्माण में निरंतर योगदान देते रहते हैं।
समारोह की अध्यक्षता कर रहे भामाशाह अनोपसिंह लखावत ने कहा कि सोजत पेंशनर्स उपशाखा न केवल पेंशनर्स के हितों की रक्षा कर रही है, बल्कि सामाजिक सरोकारों और परोपकारी कार्यों में भी अग्रणी भूमिका निभा रही है। उन्होंने पेंशनर्स के लिए प्रत्येक पखवाड़े स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित करने का सुझाव दिया।
डा. वासुदेव सांखला ने कहा कि पेंशनर्स समाज के अभिन्न अंग हैं, जो राष्ट्र की आधारशिला को मजबूत करने में सदैव अग्रणी रहते हैं।
पेंशनर्स समाज सोजत उपशाखा अध्यक्ष लालचंद मोयल ने प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए उपशाखा द्वारा किए गए सामाजिक कार्यों की जानकारी दी तथा स्वागत भाषण दिया। रामस्वरूप भटनागर ने पेंशनर्स समाज के इतिहास पर प्रकाश डाला, वहीं चेतन व्यास ने समाज में बढ़ती विकृतियों एवं भटकते युवाओं को सही दिशा दिखाने हेतु पेंशनर्स से सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में बार एसोसिएशन अध्यक्ष देवेंद्र व्यास, एसबीआई शाखा प्रबंधक भरत मीणा, सीबीईईओ दलपत सिंह सांखला, एसीबीईईओ बगदा राम सहित अनेक अतिथियों का साफा एवं माला पहनाकर स्वागत किया गया। नायब तहसीलदार से तहसीलदार पद पर पदोन्नत हुए दिलीप सिंह राठौड़ का नागरिक अभिनंदन भी किया गया।
कार्यक्रम का संचालन रामस्वरूप भटनागर एवं चेतन व्यास ने किया। समारोह में बड़ी संख्या में पेंशनर्स उपस्थित रहे। पेंशनर्स डे के अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाले वरिष्ठजनों को उपाधियों से सम्मानित किया गया।










