सोजत/पाली : 11 दिसम्बर 2025, गुरुवार
✍️ ख़बरों पर नज़र सच के साथ
राजस्थान सरकार ने ई-मित्र मोबाइल एप्लिकेशन को नए रूप में अपडेट कर आम नागरिकों के लिए और अधिक सुविधाएँ उपलब्ध कराई हैं। अपडेटेड एप के माध्यम से अब लोग घर बैठे ही कई सरकारी सेवाओं का लाभ ले सकेंगे।
ब्लॉक सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग, पंचायत समिति सोज़त की ओर से जारी सूचना के अनुसार, ई-मित्र कियोस्क पर मिलने वाली सेवाएँ अब सीधे मोबाइल एप पर भी उपलब्ध होंगी। इनमें बिजली, पानी, मोबाइल, डीटीएच सहित अन्य सेवाओं के बिल जमा करना शामिल है। इसके साथ ही जन्म, मृत्यु, विवाह, जाति, मूल निवास आदि प्रमाण पत्रों का प्रिंट निकालने की सुविधा भी एप में जोड़ दी गई है।
नागरिकों की सुविधा के लिए नजदीकी ई-मित्र कियोस्क ढूंढने का विकल्प भी अपडेट के माध्यम से उपलब्ध कराया गया है। विभाग ने आमजन से अपील की है कि वे ई-मित्र मोबाइल एप्लिकेशन का अधिक से अधिक उपयोग करें और डिजिटल सेवाओं का लाभ उठाएँ।
यह जानकारी शैलेन्द्र सिंह, प्रोग्रामर, सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग, पंचायत समिति सोज़त (पाली) द्वारा दी गई।
✍️ न्यूज़ रिपोर्टर – अजय कुमार जोशी 










