सोजत। नगर में विभिन्न विभागों के अधिकारियों की उदासीनता के कारण नागरिकों की परेशानियां दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं। स्थिति यह है कि नगर के 36 कौम के लोगों का ग़ुस्सा अब खुलकर सामने आने लगा है। नागरिकों ने कई विभागों पर यह कहते हुए सीधा आरोप लगाया है कि “अधिकारी धृतराष्ट्र बनते जा रहे हैं और जनता की समस्याओं से आंखें फेर चुके हैं, मानो उन्होंने गांधारी की तरह आंखों पर काली पट्टी बांध ली हो।” नागरिकों के अनुसार, विभागों की लापरवाही ऐसी है कि ऐसा प्रतीत होता है जैसे “सोजत क्षेत्र में भाजपा की लोकप्रिय सरकार को बदनाम करने की सुपारी किसी ने ले रखी हो।”
ऐतिहासिक दुर्ग की दीवारें दे रही हैं हादसे का संकेत- सोजत के ऐतिहासिक दुर्ग की जीर्ण-शीर्ण दीवारें कभी भी बड़े हादसे का कारण बन सकती हैं। दीवारों के नीचे बसे घरों पर हमेशा दुर्घटना का खतरा मंडरा रहा है। नागरिकों ने बताया कि इस दिशा में बार-बार ध्यान दिलाने के बावजूद किसी स्तर पर कार्य नहीं हुआ।
स्वामी विवेकानंद मार्ग पर खतरा बना टेलिफोन का टूटे खंभे- स्वामी विवेकानंद मार्ग पर सड़क दुर्घटना में टकराकर टूटा टेलिफोन पोल तिरछा होकर लटक रहा है। राहगीरों ने बताया कि यह खंभा कभी भी गिरकर बड़ी जनहानि कर सकता है, परंतु संबंधित विभाग अब तक निष्क्रिय बना हुआ है। इसी प्रकार कोट मोहल्ला में भी स्थिति गंभीर बनी हुई है।
धोलीवाड़ी मार्ग व सुरेश्वर महादेव प्रवेश द्वार पर बिजली के पोल बने खतरा- धोलीवाड़ी प्रवेश मार्ग तथा सुरेश्वर महादेव मंदिर के पास पानी की टंकी स्थित क्षेत्र में विद्युत पोल काफी झुके हुए हैं और किसी अनहोनी की आशंका जताई जा रही है। क्षेत्रवासियों ने बताया कि यह मुद्दा कई महीनों से लंबित है।
अंडरपास, उपखंड कार्यालय और पार्किंग व्यवस्था पूरी तरह अस्त-व्यस्त- मोड़ भट्टा अंडरपास सर्विस लाइन, उपखंड कार्यालय के सामने तथा साइड में कार-जीप पार्किंग क्षेत्र एक्सीडेंट जोन बन गए हैं। अव्यवस्थित पार्किंग और अवैध खड़े वाहन समस्या को और बढ़ा रहे हैं।
बस स्टैंड पर अव्यवस्था— स्कूली छात्राएँ भी हो रही परेशान- बस स्टैंड पर थैला-टैक्सी, बसों की अव्यवस्थित लाइनें राहगीरों और यात्रियों को रोजाना परेशान कर रही हैं। इसी मार्ग से बालिका स्कूल जाने वाली छात्राओं को भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
राजपोल गेट— हर थोड़ी देर में जाम, दुर्घटनाओं का खतरा- राजपोल गेट पर अव्यवस्थित ट्रैफिक व्यवस्था के कारण हर थोड़ी देर में जाम लग रहा है। नागरिकों ने कहा कि कई बार दुर्घटनाएँ होते-होते टली हैं, पर व्यवस्था सुधारने की दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।
विधायिका के निर्देशों के बावजूद स्थिति जस की तस- सोजत की लोकलाड़ली विधायिका द्वारा इन सभी समस्याओं के समाधान हेतु अधिकारियों को कई बार निर्देशित किया जा चुका है, किंतु नागरिकों का कहना है कि ज़मीनी स्तर पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही।
कलेक्टर, एसडीएम और डीएसपी स्तर पर निरीक्षण की मांग-

नागरिकों ने पाली जिला कलेक्टर लक्ष्मीनारायण मंत्री, उपखंड अधिकारी मासिंगा राम जांगिड़ तथा पुलिस उप अधीक्षक सोजत से नगर का भौतिक निरीक्षण कर तत्काल सुधारात्मक कदम उठाने की मांग की है, ताकि सोजत की जनता इन खतरों से बच सके और सरकार की छवि धूमिल न हो।










