महाराणा प्रताप बाल संस्कार केंद्र पर शिक्षण सामग्री वितरण

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

  सोजत। अजय कुमार जोशी। सेवा भारती द्वारा संचालित महाराणा प्रताप बाल संस्कार केंद्र, सोजत में आज एक प्रेरणादायी सेवा कार्यक्रम आयोजित किया गया।  इस अवसर पर भामाशाह श्रीमती कौशल्यादेवी मोहनलाल टाक एजुकेशन ट्रस्ट, सोजत के अध्यक्ष विकास टाक एवं सचिव शशांक टाक द्वारा केंद्र के बालकों को शैक्षणिक सामग्री भेंट की गई। सेवा भारती के इस प्रयास का उद्देश्य समाज के वंचित वर्ग के बालकों में शिक्षा के प्रति रुचि एवं संस्कारों का संचार करना है। कार्यक्रम में सेवा भारती सोजत के बस्ती शिक्षक प्रेमचंद परिहार ने बालकों को प्रातः काल धरती माता प्रणाम, माता पिता प्रणाम एवं नित्य जल्द उठकर पूजा पाठ जैसे संस्कारों एवं जीवन में अनुशासन एवं संस्कृति के महत्व पर प्रेरक मार्गदर्शन दिया। इस अवसर पर जिला प्रकल्प प्रमुख अमर सिंह राठौड़, एवं प्रकल्प शिक्षिका नेतल सहित बालक उपस्थित रहे। सभी ने भामाशाह परिवार के इस सहयोग की सराहना करते हुए इसे समाजसेवा का उत्कृष्ट उदाहरण बताया।

कार्यक्रम का समापन बालकों के उत्साहपूर्ण गीतों एवं धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।

Ajay Joshi
Author: Ajay Joshi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें