जोधपुर। चांदपोल के बाहर श्री श्रीमाली ब्राह्मण समाज भवन शिवबाड़ी में आज कार्तिक शुक्ल पक्ष त्रयोदशी के शुभ अवसर पर विद्या मनकामेश्वर गणेश मंदिर का पूजन अर्चन कर धन्वन्तरी टाइम्स के कार्तिक पर्व के अंक का लोकार्पण किया गया।
दवे ने बताया कि प्रथम पूजित भगवान गणेश का पूजन अर्चन किया गया उसके बाद भगवान गणेश की आरती की गई। इस शुभ अवसर पर धन्वन्तरी टाइम्स के कार्तिक पर्व विशेषांक का लोकार्पण रमेश घोष अध्यक्ष श्रीमाली ब्राह्मण समाज विकास संस्थान हरिद्वार, एडवोकेट महेश ओझा मुख्य उपाध्यक्ष श्री गुरु फूलनारायण आश्रम न्यास सोजत सिटी, श्रीमती शारदा श्रीमाली संरक्षक सदस्य अखिल भारतवर्षीय श्रीमाली ब्राह्मण समाज संस्था पुष्कर व महिला मंडल अध्यक्ष फतेहसागर गुलाब सागर जोधपुर, प्रकाश शर्मा मंत्री हरिद्वार संस्था, मुकेश दवे एयरफोर्स कोषाध्यक्ष हरिद्वार संस्था, उमाशंकर श्रीमाली, विक्रान्त दवे (धन्वन्तरी टाइम्स) आईटी सेल प्रभारी अंतर्राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ, श्रीमती पूर्णिमा जोशी, श्रीमती रितु दवे, ध्रुवराज जोशी ने किया।
रमेश घोष ने अपने उद्बोधन में कहा कि धन्वन्तरी टाइम्स राष्ट्रीय पत्रिका सभी बंधुओं के लिए बहुउपयोगी सिद्ध हो रही है। इस पत्रिका में स्वास्थ, शिक्षा, समाज और अनूठी जानकारियों का समावेश किया गया है जिसके लिए विक्रान्त दवे को साधुवाद प्रदान किया। शारदा श्रीमाली ने अपने उद्बोधन में कहा कि धन्वन्तरी टाइम्स पत्रिका निरन्तर प्रकाशित होकर संपूर्ण भारत में पहुंचकर अपना परचम लहरा रही है। एडवोकेट महेश ओझा ने अपने उद्बोधन में पत्रिका की भूरी-भूरी प्रशंसा की।










