*पाली का गौरव बढ़ाने वाले शिक्षाविद् अवधेश लखावत को शिक्षा व समाजसेवा में उत्कृष्ट कार्यों हेतु डॉक्टरेट (विद्यावाचस्पति) सम्मान*

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

सोजत/पाली: अजय कुमार जोशी । पाली जिले के प्रख्यात शिक्षाविद् और समाजसेवी अवधेश लखावत को शिक्षा एवं समाजसेवा

के क्षेत्र में किए गए उल्लेखनीय योगदान के लिए राष्ट्रीय स्तर पर “विद्यावाचस्पति सारस्वत सम्मान” से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान पं. दीनदयाल उपाध्याय हिन्दी विद्यापीठ, वृंदावन धाम (मथुरा), उत्तर प्रदेश की ओर से सत्र 2025-26 के अंतर्गत प्रदान किया गया।

सम्मान पत्र में उल्लेखित है कि अवधेश लखावत ने शिक्षा, समाजसेवा और शोध कार्यों के क्षेत्र में राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय प्रतिष्ठा अर्जित की है। उनके द्वारा किए गए शोध कार्यों, सामाजिक दायित्वों एवं शिक्षा के उत्थान हेतु किए गए नवाचारों को देखते हुए विद्यापीठ की प्रबंध कार्यकारिणी की अनुशंसा पर उन्हें यह सम्मान प्रदान किया गया।

इस अवसर पर विद्यापीठ के कुलपति डॉ. इन्द्र भूषण मिश्र ‘देवेंदु’ एवं कुलसचिव द्वारा हस्ताक्षरित प्रमाण पत्र के माध्यम से यह “विद्यावाचस्पति सारस्वत सम्मान” प्रदान किया गया। समारोह में यह उल्लेख किया गया कि अवधेश लखावत ने हिंदी साहित्य में योगदान व समाजसेवा के लिये विधावाचस्पति (डॉक्टरेट की मानद उपाधि) से सम्मानित किया गया। विद्यावाचस्पति की उपाधि डॉक्टरेट के समकक्ष मानी जाती है, यह उपाधि हिंदी साहित्य के क्षेत्र में विशेष योगदान के लिये दी जाती है। पंडित दीनदयाल उपाध्याय हिंदी विद्यापीठ देश के की उन संस्थाओं में से एक है जो विद्यावाचस्पति (डॉक्टरेट की मानद उपाधि) प्रदान करती है।

अवधेश लखावत, पाली जिले में वर्षों से शिक्षा के क्षेत्र में सक्रिय रहते हुए युवाओं को सामाजिक जिम्मेदारी और राष्ट्र निर्माण के प्रति जागरूक करने का कार्य कर रहे हैं। उन्होंने समाज के वंचित वर्गों के लिए भी कई शिक्षण और सहयोगात्मक पहल की हैं, जिन्हें सराहना मिली है।

यह सम्मान 26 अक्टूबर 2025 को प्रदान किया गया, जिससे पाली जिले और सोजत क्षेत्र में हर्ष की लहर दौड़ गई। स्थानीय शिक्षकों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और विद्यार्थियों ने इस उपलब्धि को क्षेत्र के लिए गौरव का विषय बताया।

इस अवसर पर लखावत ने कहा कि “यह सम्मान केवल मेरा नहीं, बल्कि उन सभी शिक्षकों और समाजसेवियों का है जो शिक्षा के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का कार्य कर रहे हैं। यह सम्मान मुझे और अधिक समर्पण के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है।”

Ajay Joshi
Author: Ajay Joshi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें