*सोजत में श्रद्धा का महासंगम- सुरेश्वर महादेव मंदिर पर गूँजेगा ‘हर हर महादेव’, 56 भोगों से सजेगा अन्नकूट महोत्सव*

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

“जहाँ तप की गूँज अब भी सुनाई देती है, वहीं 2 नवम्बर को सजेगा महादेव का आशीर्वादमय दरबार।” 

सोजत। ऋषि-मुनियों और तपस्वियों की सिद्ध भूमि सुरेश्वर महादेव मंदिर, बागेलाव पाल में इस वर्ष एक बार फिर भक्ति, आस्था और परंपरा का अनोखा संगम देखने को मिलेगा। आगामी 2 नवम्बर (रविवार) सायं 6 बजे से मंदिर प्रांगण में भव्य अन्नकूट महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। आयोजन को लेकर तैयारियाँ पूरे जोर-शोर से चल रही हैं और पूरा क्षेत्र “हर हर महादेव” के जयघोष से गूंज उठा है। यह मंदिर अपने चमत्कारों और तप की महिमा के लिए विख्यात है। सुप्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित वीरेन्द्र दवे बताते हैं कि यहाँ निरंतर 11 सोमवार शिवलिंग पर बिल्वपत्र एवं जलाभिषेक करने से मनोकामनाएँ पूर्ण होती हैं। पुजारी हरीश त्रिवेदी के अनुसार, महान तपस्वी गुरु फूलनारायण जी ने यहाँ कठोर साधना कर अनेक सिद्धियाँ प्राप्त की थीं, जिनकी स्मृति में आज भी मंदिर परिसर में समाधियाँ स्थित हैं।

आयोजन समिति के सदस्य मोहनलाल टांक, सुंदर टांक, राजकुमार टांक, ताराचंद गहलोत, अशोक गहलोत,चेतन व्यास,  अजय जोशी,कैलाश टांक, गोपाल अवस्थी, दिनेश गहलोत, लखन त्रिवेदी सहित अनेक गणमान्यजन उत्सव की तैयारियों में जुटे हैं। भव्य सजावट, दीपों की रौशनी और भक्तिमय संगीत के साथ यह अन्नकूट महोत्सव श्रद्धालुओं के लिए अद्भुत आस्था अनुभव लेकर आने वाला है।

✍️ संवाददाता –अजय कुमार जोशी ।

Ajay Joshi
Author: Ajay Joshi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें