सोजत:(वर्तमान टाईम्स न्यूज़)अजय कुमार जोशी। आर्य समाज की बगीची में करवाए जा रहे अवैध निर्माण कार्य को नगरपालिका प्रशासन ने मौके पर जाकर रुकवाया । साथ ही भविष्य में नगरपालिका की अनुमति से ही निर्माण कार्य करवाने की कानूनी हिदायत दी गई ।
आर्य समाज सोजत के प्रधान दलवीर राय ने जानकारी देते हुए बताया कि स्थानीय नेहरू पार्क के सामने पुरानी कचहरी के पास स्थित आर्य समाज की बगीची पर पिछले कुछ वर्षों से श्रीमती गीता भटनागर पत्नी रामराज भटनागर निवासी सोजत द्वारा आर्य समाज की अवैध रूप से कार्यकारिणी बनाकर नगरपालिका प्रशासन की बिना अनुमति से भवन पर पक्के निर्माण कार्य करवाकर भवन के कमरे किराये पर दिए गए । वर्तमान में श्रीमती गीता भटनागर भवन के बाईं ओर पुराने शौचालयों को तुड़वाकर अवैध रूप से दुकान का पक्का निर्माण कार्य करवा रही थीं ।
आर्य प्रतिनिधि सभा राजस्थान जयपुर से अधिकृत आर्य समाज सोजत के मंत्री हीरालाल आर्य के अनुसार श्रीमती गीता भटनागर द्वारा आर्य समाज बगीची के भवन पर अवैध निर्माण करवाने की जानकारी नगरपालिका प्रशासन को दी गयी जिस पर नगरपालिका प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अधिकारी कार्मिक एस आई पूनमचंद ने अपनी टीम सहित मौके पर पहुँच अवैध पक्के निर्माण कार्य को रुकवाया तथा निर्माण की अड़ाण संबंधी सामग्री को जब्त किया । साथ ही श्रीमती भटनागर को भविष्य में नगरपालिका की अनुमति से ही निर्माण कार्य करवाने की कानूनी हिदायत दी गई । आर्य ने बताया कि नगरपालिका प्रशासन के सहयोग से यह चोथी बार अवैध निर्माण कार्य को रुकवाया गया है । आर्य समाज सोजत के पदाधिकारियों ने सहयोग के लिए नगरपालिका प्रशासन का आभार ज्ञापित किया ।










