*अंग्रेजों के जमाने के जेलर हम सब को छोड़कर चले गए,बेहद दुखद खबर*

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

अंग्रेजों के जमाने के जेलर हम सब को छोड़कर चले गए,बेहद दुखद खबर जाने माने कॉमेडियन असरानी का 84 साल की उम्र में निधन हो गया. असरानी पिछले काफी दिनों से बीमार चल रहे थे. पिछले 5 दिन से वो अस्पताल में भर्ती थे. उन्हें फेंफड़ों की समस्या थी. आज दिवाली के दिन शाम करीब 4 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। असरानी का पूरा नाम था गोवर्धन असरानी.. उनका जन्म 1 जनवरी 1941 को जयपुर में हुआ था. उन्होंने जयपुर के सेंट जेवियर्स स्कूल से पढ़ाई की और फिर राजस्थान कॉलेज से ग्रेजुएशन.. साल 1967 में फिल्म “हरे कांच की चूड़ियां” से असरानी ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था. ब्लॉकबस्टर मूवी शोले में जेलर के रोल में उन्होंने सबसे ज्यादा कामयाबी पाई।
उन्होंने 350 से ज्यादा फिल्मों में काम किया जिसमें बावर्ची, अभिमान, चुपके चुपके, पाताल भैरवी, हिम्मतवाला, स्वर्ग से सुंदर, जैसी करनी वैसी भरनी, हेरा-फेरी, हलचल, गरम मसाला, मालामाल वीकली, भागम-भाग, छुप छुप के बिल्लू, दे दना दन, भूल भुलैया जैसी शानदार और सुपरहिट फिल्में शामिल हैं।
ईश्वर असरानी को अपने श्री चरणों में स्थान दें।
ओम शांति शांति शांति 💐💐

Ajay Joshi
Author: Ajay Joshi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें