*विश्व रोहिला राजपूत संघ ने डा० शकुंतला टेलर का किया स्वागत बड़ौत मे*

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

अंतरराष्ट्रीय शिक्षक दिवस के अवसर पर बड़ौत बागपत उत्तर प्रदेश के सम्मान समारोह के समापन के पश्चात विश्व रोहिला राजपूत संघ के जिला अध्यक्ष के निजी निवास पर वरिष्ठ लेखिका एंव शिक्षिका डा० शकुंतला टेलर जी स्वागत किया गया। तत्पश्चात समाज के उत्थान पर विशेष चर्चा हुई जिसमें शिक्षा पर विशेष जोर दिया गया। जिसमें डा० शकुंतला टेलर द्वारा कहा गया कि “शिक्षित समाज विकसित समाज” समाज के विकास का रास्ता शिक्षा के माध्यम से ही सम्भव हो सकता है। इसके पश्चात आने वाली 25 अक्टूबर को महाराज रणवीर सिंह रोहिला जी जयंती के मनाने के विषय चिंतन जिसमें टेलर द्वारा कहा गया कि महाराजा रणवीर सिंह की जयंती को सभी समाज बंधुओं द्वारा धूमधाम से मनाया जायी व हम सभी मिलकर हर प्रकार के विकारों को दरकिनार करते हुए बड़े हर्षोल्लास से मनायें और जन जन तक महाराजा रणवीर सिंह रोहिला जी के इतिहास से युवा पीढ़ी को अवगत कराया जाये जो उनके आदर्शों पर अमल करें। शिष्टाचार मुलाकात के दौरान शामिल रहे चौधरी अजय रोहिला उर्फ बंटी, विश्व रोहिला राजपूत संघ के राष्ट्रीय सचिव विपिन रोहिला, राष्ट्रीय युवा सचिव विवेक रोहिला उर्फ योगी भाई, उत्तर प्रदेश कोषाध्यक्ष अमित रोहिला, जिला अध्यक्ष बागपत मा० बाबूराम रोहिला, नगर अध्यक्ष मा० रोशन लाल रोहिला डा० जयप्रकाश रोहिला वाजिदपुर वाले, रविन्द्र रोहिला राजपूत व फोन के माध्यम से राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती अनीता रोहिला राजपूत, युवा अध्यक्ष श्री एड० प्रभात रोहिला आदि ।

Ajay Joshi
Author: Ajay Joshi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें