ऑपरेशन सिंदूर ने जिस प्रकार से पाकिस्तान में तबाही मचाई और इसके बाद उसने सीजफायर का ऐलान हुआ तो सबको हैरानी हुई थी। इस ऑपरेशन के 4 महीने बाद पहली बार वायुसेना प्रमुख एयरचीफ मार्शल एपी सिंह ने पाकिस्तान की तरफ से भारत के जेट गिराने के दावे को मनोहर कहानियां जैसा बताया है। उन्होंने पाकिस्तान को कहा अगर उनके पास कोई सबूत हैं तो दिखाएं। भारत ने उनके 5 से 6 फाइटर जेट F16 और J17 को तबाह किया है। भारतीय सेना ने पाकिस्तान में 300 किमी अंदर घुसकर हमला किया।
पहलगाम अटैक के बाद हमने तय किया कि उन्हें इसकी भारी कीमत चुकानी होगी। सेना को खुली छूट दी गई और हमने सटीकता से हमला किया। बाद में पाकिस्तान खुद युद्धविराम के लिए भीख मांगने लगा। एयरफोर्स चीफ ने पाकिस्तान के हुए नुकसान की जानकारी पूरी विस्तार से दी है और इससे पहले 9 अगस्त को उन्होंने बताया था कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान के 5 लड़ाकू विमान गिराए गए थे। हमें पता है कि पाकिस्तान आतंकी संगठनों को खैबर पख्तूनख्वा शिफ्ट करने में लगा है लेकिन हमारे पास वहां तक मार करने की क्षमता वाले हथियार है।
हम वहां भी ठोकेंगे अगर वह फिर से भारत पर हमला करने की सोचेगा। पाकिस्तान के 10-12 एयरक्राफ्ट नष्ट हुए हैं, इनमें 4 से 5 एफ-16 फाइटर जेट भी शामिल है कुछ फाइटर जेट हैंगर और कुछ फ्लाई कर रहे थे। इसके अलावा 1सी 130 ग्राउंड और एक अवाक्स भी नष्ट किया है। भारत ने 7 मई को रात पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकियों के 9 ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की थी। सेना ने कहा था कि इसमें 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए थे। S 400 ने अच्छा काम










