*स्वर्णकार राधिका अड़ानिया ने बिरला स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट में रचा इतिहास*

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

सोजत: अजय कुमार जोशी। सोजत राधिका अड़ानिया, पुत्री राजेन्द्र अड़ानिया (सोजत सिटी) ने बिरला स्कूल द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट फाइनल मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए जैतपुरा में आयोजित डिस्ट्रिक कप में गोल्ड मेडल जीतकर समाज का नाम रोशन किया। उनकी मेहनत और लगन से टीम ने विजयी होकर सभी का मनोबल बढ़ाया।

राधिका के नेतृत्व और उत्कृष्ट प्रदर्शन के कारण उनकी टीम का नाम स्टेट मैच के फाइनल तक पहुँचने में सफल रहा। इस उपलब्धि से सोजत के युवाओं और खेल प्रेमियों में जोश और प्रेरणा की लहर दौड़ गई।

कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने राधिका की उपलब्धि की सराहना की और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

“ऐसी लगन और मेहनत से ही सफलता मिलती है, राधिका ने साबित कर दिया कि निरंतर प्रयास और समर्पण से कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है।”

नागरिकों और खेल प्रेमियों ने इस मौके पर राधिका की उपलब्धि को प्रेरक उदाहरण बताते हुए कहा कि युवा वर्ग को खेलों में भाग लेकर न केवल शारीरिक क्षमता बढ़ानी चाहिए बल्कि समाज में अपनी पहचान भी बनानी चाहिए।

Ajay Joshi
Author: Ajay Joshi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें