सोजत। सोजत महोत्सव समिति के तत्वावधान में आयोजित हुई बॉक्सिंग प्रतियोगिता में युवा बॉक्सर खिलाड़ियों ने पूरी मेहनत और मुक्केबाजी का शानदार प्रदर्शन किया। प्रतिभागियों ने एक से बढ़कर एक जबरदस्त बाउट खेलते हुए दर्शकों को रोमांचित कर दिया।
प्रतियोगिता के दौरान मौजूद भारी भीड़ ने जोश के साथ अपने-अपने पसंदीदा खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और हूटिंग व तालियों के जरिए प्रतियोगिता का खूब आनंद लिया। मुकाबलों में
प्रथम
द्वितीय
तृतीय
स्थान हासिल करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया।प्रतियोगिता मे जे.जे.हर्बल हिना के जितेन्द्र तंवर कि महत्वपूर्ण भुमिका रही। प्रतियोगीता के सर्वश्रेष्ठ मुक्केबाज को 1100 रूपये नकद पुरूस्कार और प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहने वाले बाक्सरो को ट्राफी और प्रस्सनी पत्र प्रदान किये गये।
इस प्रतियोगिता में रेफरी की भूमिका नरपतराज गेहलोत और जयंत सोलंकी और शंकर पटेल और प्रवीण ने निभाई। उन्होंने पूरे अनुशासन और निष्पक्षता के साथ मुकाबलों का संचालन किया।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में सोजत डीवाईएसपी जेठूसिंह करणोत, पुखसिह रुंदिया अनोपसिंह लखावत, पुष्पतराज मुणोत, दीपसिंह राजावत, अपर लोक अभियोजक पंकज त्रिवेदी, चेतन व्यास,जोगेश जोशी,भवानी शंकर सोनी, लालचंद मोयल, दिलीप गेहलोत(हेड बाक्सिंग कोच पाली), श्याम लाल व्यास,सत्तुसिंह भाटी चुन्नीलाल बोस,नरपतसिंह दहिया,जवरीलाल बौराणा, कुशाग्र , चंद्र शेखर, ताराचंद सैनी, रशीद गौरी, अशोक फौजी, हिरालाल आर्य, लालचंद मोयल, और उपस्थित रहे।










