*सोजतरोड शाकद्वीपीय ब्राह्मण समाज ने अयोध्या नरेश विमलेन्द्र मोहन प्रताप मिश्र को श्रद्धांजलि दी*

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

सोजतरोड । नगर निवासी शाकद्वीपीय ब्राह्मण समाज ने स्थानीय गणेश मंदिर प्रांगण में शोकसभा आयोजित कर समाज शिरोमणि दिवंगत अयोध्या नरेश और राम मन्दिर भूमि प्रन्यास के प्रमुख सदस्य राजा विमलेन्द्र मोहन प्रताप मिश्र को श्रद्धांजलि अर्पित की । शिक्षाविद हिम्मतराज शर्मा ने कहा कि वह अयोध्यावासियों में राजा साहब के नाम से सर्वप्रिय थे मात्र 71 वर्ष की उम्र में उनके असामयिक निधन से शाकद्विपीय ब्राह्मण समाज को अपूर्णीय क्षति हुई है । समाज सदस्य छोटेलाल शर्मा ने बरसों पूर्व अयोध्या में उनसे मिलन की घटना याद करते हुए उनकी मिलनसारिता व हंसमुख स्वभाव का गुणानुवाद किया । समाज के अशोक जांगला ने बताया कि अयोध्या में राजवंश परिवार के मौजूदा राजा के रूप में विमलेंद्र मोहन प्रताप मिश्र अयोध्या रामायण मेला संरक्षक समिति के सदस्य भी थे। वैसे विमलेंद्र मोहन प्रताप मिश्र राम मंदिर ट्रस्ट के अकेले ऐसे सदस्य रहे, जिन्हें राम जन्म भूमि और बाबरी मस्जिद विवाद में दोनों ही पक्षों से सम्मान मिलता था। राजाजी द्वारा अपने जीवन काल में 10 एकड़ भूमि अयोध्या ट्रस्ट मन्दिर परिसर हेतु दान दी गई। समाज बन्धुओं द्वारा राजा साहब की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए अयोध्या नरेश की पुण्यात्मा की चिर शांति की मौन प्रार्थना की गई । इस अवसर पर महिला सदस्या शकुन्तला जांगला शकुन्तला शर्मा सहित समाज के नवरतनमल शर्मा भगवानसहाय शर्मा अनिल शर्मा शिवप्रकाश शर्मा राकेश शर्मा नरेश शर्मा गोपीकिशन शर्मा चंद्रप्रकाश शर्मा मोहित शर्मा विनय शर्मा सहित बड़ी संख्या में समाज बन्धु उपस्थित रहें।

Vartmaan Times
Author: Vartmaan Times

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें