*श्री रिक्तेश्वर भैरूनाथ का हुआ 121 किलो से तेलाभिषेक*

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जोधपुर। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री रिक्तेश्वर भैरूनाथ विकास एवं पर्यावरण ट्रस्ट द्वारा श्री रिक्तेश्वर भैरूनाथ मन्दिर किला रोड़, जोधपुर के प्रांगण में आज भाद्रपद शुक्ला त्रयोदशी शुक्रवार दिनांक 5 सितम्बर 2025 को पाटोत्सव का भव्य आयोजन हो रहा है।
श्री रिक्तेश्वर भैरूनाथ विकास एवं पर्यावरण ट्रस्ट अध्यक्ष गणेश वल्लभ व्यास व सचिव हरिश ओझा ने बताया कि पाटोत्सव कार्यक्रम में प्रातः 11.30 बजे से वैदिक मंत्रोच्चार से श्री रिक्तेश्वर भैरूनाथ का तेलाभिषेक हो रहा है जिसमें पंडित सत्यनारायण दवे राजवेदियां के आचार्यत्व में पं. बिहारीलाल शर्मा, पं. प्रफुल दवे , पं.जितेन्द्र राजजोशी, पं. विरेन्द्र राजजोशी, पं. दीक्षित बोहरा, पं. राजेश दवे, पं. ललित दवे, पं. आशीष दवे, पं. नक्षत्र, पं. मुकेश दवे, पं. गौरीशंकर ओझा, पं. अश्विनी दवे इत्यादि लगभग 51 विद्वान श्रीमाली ब्राह्मण पंडितों के सानिध्य में लगभग 31 श्रद्धालुओं द्वारा 121 किलो से तेलाभिषेक किया जा रहा है। वहीं आज सायं 7.00 बजे से महाआरती का आयोजन होगा। रात्रि 8.00 बजे से भजन संध्या जोधपुरिया एण्ड पार्टी द्वारा की जाएगी। इस अवसर पर भव्य फूलमण्डली कर मंदिर को दुल्हन की तरह सजाया जाएगा।
ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष धीरेन्द्र दवे ने समस्त भक्तजनों से सानुरोध किया कि इस मांगलिक अवसर पर सपरिवार पधारकर देव दर्शन का लाभ उठावें ।
पाटोत्सव के शुभ अवसर पर गणेश वल्लभ व्यास ट्रस्ट अध्यक्ष, हरिश ओझा सचिव, धीरेन्द्र कुमार दवे कोषाध्यक्ष, संरक्षक जयनारायण जोशी, प्रतापचन्द त्रिवेदी, हेमन्त घोष, महेन्द्र बोहरा, राजेश त्रिवेदी, ट्रस्टी रमेश घोष, शरद ठाकुर, ओमदत्त बोहरा, मनोनित सदस्य नवीन शर्मा, राजकुमार ओझा, महेश जोशी, योगेश ओझा, राजकुमार बोहरा, अर्जुन ओझा, कृष्ण अवतार दवे, सुरेश दवे, दिनेश ओझा, चन्द्रशेखर ओझा, रितेश दवे, हर्षवर्धन व्यास, अचलेश्वर ओझा, रणजीत जोशी, जितेन्द्र ओझा आदि के साथ श्रीमाली ब्राह्मण समाज के गणमान्य बन्धु, मातृ शक्ति एवं युवा वर्ग के साथ सैकड़ों श्रद्धालु भक्तगण उपस्थित होकर पुण्यलाभ प्राप्त कर रहे है।

Ajay Joshi
Author: Ajay Joshi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें