पाली। पाली जिले में पुलिस विभाग की कमान अब आदर्श सिंधु के हाथों में होगी। 2012 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (IPS) अधिकारी सिंधु ने जिले के नए पुलिस अधीक्षक (SP) के रूप में अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया है। वे इससे पहले नई दिल्ली में 12वीं बटालियन, आरएसी के कमांडेंट के रूप में कार्यरत थे। यह पद पूर्व एसपी पूजा अवाना के दिल्ली ट्रांसफर के बाद खाली था, जिसका अतिरिक्त प्रभार एएसपी विपिन कुमार शर्मा संभाल रहे थे। माना जा रहा है कि आदर्श सिंधु के व्यापक अनुभव और प्रशासनिक कौशल से पाली में कानून-व्यवस्था और अधिक सुदृढ़ होगी।










