जोधपुर। सारथी यूथ फाउंडेशन संस्थापक व अध्यक्ष देवेन्द्र गहलोत ने बताया की आज रविवार सेवा दिवस उद्देश्य से व राधा अष्टमी के शुभ अवसर पर राधारानी गौशाला चांदपोल मे गौ माता को हरा चारा खिलाकर रविवार सेवा दिवस मनाया गया गहलोत ने बताया की रविवार सेवा दिवस मिशन उद्देश्य से हर रविवार को गौ सेवा, पक्षी सेवा, संतो की सेवा, वानर सेवा, वृद्वजनो की सेवा, अनाथ, नेत्रहीन, विकलांग, निराश्रित, दिव्यांग बच्चों की सेवा, वस्त्रदान, आदि अलग अलग क्षेत्र मे जाकर सेवा कार्य कर रविवार सेवा दिवस मनाया जाता हैं ।
रविवार सेवा दिवस मिशन के साथ फाउंडेशन सदस्यों के जन्मदिवस व वैवाहिक वर्षगांठ पर भी सेवा कार्य किए जाते है।
गहलोत ने बताया की फाउंडेशन द्बारा पिछले 3-4 सालो से लगातार महिने की 5-7 सेवा कार्य किए जा रहे है गहलोत ने आमजन से अपील की है की इस पुण्य सेवा कार्य मे आप अधिक से अधिक संख्या मे रविवार सेवा दिवस मिशन से जुडे इस दौरान आज जयप्रकाश हरवानी, गीता लाडवानी, मुरली सोनी, ब्रदीनारायण हर्ष, सुरज लाडवानी, रामनारायण थिरोदा, प्रियांशी लाडवानी, आदि उपस्थित थे।










