*पुलिस थाना आमजन के विश्वास का केन्द्र होना चाहिए : जस्टिस मूलचंदानी*

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

सोजत सिटी: न्यूज़ रिपोर्टर -अजय कुमार जोशी। राजस्थान मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष जस्टिस मूलचंदानी रविवार को पाली जिले के सोजत रोड पहुंचे। यहां उन्होंने एक दंत चिकित्सालय का उद्घाटन करने के बाद सोजत रोड थाना परिसर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मालखाना, स्वागत कक्ष और हवालात का बारीकी से जायजा लिया तथा कई मामलों की फाइलों की जांच की।

इस अवसर पर जस्टिस मूलचंदानी ने पुलिसकर्मियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि “पुलिस थाना आमजन के विश्वास का केन्द्र है, यहाँ आने वाले हर व्यक्ति के साथ संवेदनशीलता और सम्मान से व्यवहार होना चाहिए।” इस दौरान पुलिस जवानों ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर देकर सम्मानित किया।

शनिवार रात्रि को ही वे सड़क मार्ग से सोजत सिटी पहुंचे थे और वहीं रात्रि विश्राम भी किया। मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार के निर्देशानुसार मानव अधिकार आयोग पूरी तरह सजग है और किसी भी व्यक्ति के अधिकारों का हनन नहीं होने दिया जाएगा। किसी भी प्रकार का अत्याचार संज्ञान में आने पर आयोग निष्पक्ष जांच कर त्वरित निस्तारण करेगा।

दूसरी ओर, उनके सोजत आगमन पर सिंधी समाज ने डाकबंगले में नागरिक अभिनंदन किया। इस मौके पर उन्होंने समाजबंधुओं द्वारा दिए गए सम्मान को आभारपूर्वक स्वीकार किया। स्वागत करने वालों में सच्चानंद हीरानी, दीपक पुरुषवानी, सुन्दर आडवाणी, मुकेश पुरुषवानी, सुन्दर मूलचंदानी, जितेन्द्र पुरुषवानी, मनीष, अशोक, राम, सुनील हीरानी सहित अनेक गणमान्य नागरिक शामिल रहे।

Ajay Joshi
Author: Ajay Joshi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें