सोजत रोड। सुंदरकांड मंडल के तत्वाधान में विशाल कांवड़ यात्रा की सभी तैयारियां पूर्ण हो गई है । मंडल के करणसिंह सांखला ने बताया कि नगरवासी 36 कौमों के श्रद्धालु कांवड़ यात्रा में सम्मिलित होंगे । अध्यक्ष कानसिंह राठौड़ के अनुसार नगर की सुकड़ी नदी के किनारे मुक्तिधाम स्थित महाकालेश्वर मंदिर से रविवार सवेरे 6.15 बजे से कांवड़ कलश में जल भर कर कांवड़ों को रवाना किया जायेगा । कांवड़ यात्री शिवराम माली द्वारा हरिद्वार से लाये गए गंगाजल प्रयागराज महाकुंभ का जल व निकटवर्ती धारेश्वर महादेव के पवित्र जल से कलशों को भरा जायेगा । नगर के बगड़ी मार्ग पुलिस थाना गणेश मंदिर मालियों का बास फुलाद मार्ग सुभाष मार्ग मेन बाजार से गुजरते हुए कांवड़ यात्रा रेलवे परिसर में मनकामेश्वर मंदिर पहुंचेगी । जहां जल कलशों के पवित्र जल से शिवलिंग का जलाभिषेक होगा । कांवड़ यात्रा को लेकर नगर में श्रद्धा व उल्हास का माहौल छाया हुआ है।










