*सोजत सिटी में पालिका बोर्ड गठन के बाद से आज तक नगर पालिका बोर्ड के उर्जावान पार्षदों की टीम एवं चैयरमैन मंजूजुगल किशोर निकुंम के अथक प्रयासों से विकास कार्यों को पहनाया अमली जामा*

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

सोजत: अजय कुमार जोशी।  वर्तमान सोजत नगर पालिका बोर्ड गठन के बाद से लेकर अब तक इस बोर्ड के उर्जावान पार्षदों एवं चैयरमैन श्रीमती मंजू जुगल किशोर निकुंम ने क ई विकास कार्यों को अमली जामा पहनाया हैं विधायक श्रीमति शोभा चौहान और नगरपालिका अध्यक्ष के अथक प्रयासों से अमृत 2.0 योजना के तहत 12 करोड़ से तीन पानी की बड़ी टंकी और शहर में 25 किलोमीटर नई पाइपलाइन लगवाई जाएगी वहीं 8 करोड़ रुपए से एसटीपी प्लांट स्थापित कर गंदे पानी का शुद्धिकरण किया जायेगा।

✔️सोजत में तीन सार्वजनिक स्थानों पर सुलभ शौचालय का निर्माण करवाया राष्ट्रीय स्तर का कवि सम्मेलन अटल बिहारी वाजपेई की जयंती पर करवाया गया। मोड भट्टा पर जल्द ही सुलभ कॉम्प्लेक्स बनकर तैयार मिलेगा विगत तीन वर्षों में 9000 से ज्यादा पट्टे वितरित किए गये  अस्पताल एवं काॅलेज के बाहर ब्लाक एवं सीसी बनाई गई नगरपालिका बोर्ड सोजत ने विकास के नये कीर्ति मान स्थापित किए हैं जिनमें हाई मास्ट लाईट से लेकर वृक्षारोपण तक के कार्यों को संपादित करवाया गया हैं चेयरमैन श्रीमती मंजू जुगल किशोर निकुंम द्वारा प्रबुद्ध जनों की थीम स्वच्छ सोजत स्वस्थ सोजत हरा- भरा सोजत पर ज्यादा कार्य किया हैं ।

✔️ यह हुए विकास कार्य सभासद राकेश पंवार पंवार के अनुसार 9000 से अधिक पट्टे वितरित । 60 करोड़ से अधिक सड़को नालियों एवम निर्माण कार्यों में खर्च । मरुधर केसरी के सामने पार्क का पूर्ण रूप से जीर्णोधार । नेहरू पार्क का स्वरूप बदला । पीडब्ल्यूडी द्वारा शहर की सभी प्रमुख सड़को का नवीनीकरण,चौड़ाईकरण। वार्ड 32,वार्ड 29,वार्ड 37 एवम रामेलाव तालाब स्थित पार्क का सौंदर्य करण तालाब की दीवार पर जाली लगवाई गई तथा तिरंगा रंग से सौंद्रीय करण। शहरी रोजगार योजना से तालाब सही शहर के प्रमुख जगहों की साफ,सफाई का कार्य सोजत शहर में मंदिर,तालाब की चार दीवारी का रंग रोगन कर उनका स्वरूप बदला । किले पर गैर चढ़ने हेतु रास्ते का सुदृढ़ीकरण करवाया।

✔️सुरक्षा की दृष्टि से । नंदी गौशाला निर्माण ।200 जरूरत मंद लोगो को लॉटरी से भूखंड आवंटन । 145 लोगो को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ  एसबीबीजे बैंक के बाहर वाचनालय का निर्माण करवाया शहर के कुंडलियां बेरा,मोड़ भट्टा स्थित कोलोनियो के जल व्यवस्था हेतु पानी टंकी निर्माण पीएचईडी के माध्यम से करवाया । पाली सांसद पीपी चौधरी से निवेदन कर अस्पताल में सांसद कोष से लैब मशीन लगवाई । शहर के अस्पताल में सोजत विधायिका श्रीमति शोभा जी चौहान के माध्यम से 1.25 करोड़ रूपए दिलवाएं। आगे टाउन हॉल सहित कई प्रोजेक्ट प्रस्तावित है।

Ajay Joshi
Author: Ajay Joshi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें