*RAS-RFS अधिकारी ने थामा एक दूसरे का हाथ, पेश की सादगी की मिसाल*

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जयपुर। सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय के मान टाउन क्लब में दो सरकारी अधिकारी ने बिना दहेज शादी कर एक अनूठी मिसाल पेश की है. उच्च सेवाओं में चयन के बाद समाज को फिजूलखर्ची से रोकने का उद्देश्य, सकारात्मक मैसेज देने की पहल के साथ राजस्थान प्रशासनिक सेवा और राजस्थान वन सेवा के अधिकारी ने एक दूजे का हाथ थामा।

साधारण तरीके से मान टाउन क्लब में जयपुर निवासी RAS ज्योत्सना खेड़ा 2024 बैच की और अलवर के RFS 2022 योगेश वर्मा ने बुधवार को बिना दिखावा किए एक दूजे को वरमाला पहनाकर दांपत्य बंधन में बंध एक दूसरे का हाथ थामा. खास बात यह रही कि इस शादी के जरिए खर्चीले विवाह और दहेज मुक्त समाज का संदेश दिया गया. कोर्ट मैरिज के जरिए बुधवार सुबह मानटाउन क्लब में गिने चुने मेहमानों के समक्ष दोनों हमसफर बने. 2024 बैच की RAS ज्योत्सना खेड़ा वर्तमान में परिवीक्षा अवधि पूरी कर रहीं हैं. मलारना डूंगर के SDM का पदभार संभाल रही हैं. वहीं, 2022 बैच के RFS अधिकारी योगेश वर्मा फलोदी और पालीघाट क्षेत्र के ACF पद पर कार्यरत हैं. RAS ज्योत्सना के पिता रिटायर्ड IAS कैलाश बैरवा पूर्व में सवाई माधोपुर में पोस्टेड रह चुके हैं. उनकी सवाई माधोपुर जिले में पोस्टिंग दोनों अधिकारियों की जिंदगी में एक यादगार लम्हा बन गई. ये शादी दोनों के माता-पिता और कुछ गिने चुने मेहमानों की मौजूदगी में सम्पन्न हुई।

Vartmaan Times
Author: Vartmaan Times

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें