*नागरिकों के तिलक मौली तुलसी व मिश्री से मुंह मिट्ठाकर नव संवत्सर का स्वागत किया*
*सोजतरोड में वरिष्ठजनों की नवीन पहल*
सोजतरोड । वरिष्ठ नागरिक समिति के सदस्यों ने कस्बें में रविवार को नव संवत्सर पर्व मनाने की नवीन पहल प्रारम्भ की । कस्बें के मुख्य बाजार में मेन चौराहे पर संरक्षक हिम्मतराज शर्मा सम्पतराज मोदी अध्यक्ष ओमप्रकाश जोशी उपाध्यक्ष डॅा. वासुदेव सांखला के नेतृत्व में वरिष्ठजन मुख्य बाजार में स्वागत केम्प पर पहुंचे । अलसुबह से ही केम्प पर दुकानदारों राहगीरों व नगरवासियों को मनुहारपूर्वक रोक कर माथे पर मंगल तिलक हाथ पर पवित्र मौलि सूत्र बांधकर नव संवत्सर की बधाई व शुभकामना दी । तुलसी व मिश्री से मुंह मिट्ठाकर उत्तम स्वास्थ्य व सम्पन्नता का शुभाशीष दिया । सचिव अशोक जांगला ने बताया कि इस पहल से बुजुर्ग पीढी ने नवीन पीढी से संवाद कर उन्हें भारतीय संस्कृति व नव संवत्सर के महत्व की जानकारी दी । अचरज भरे नगरवासियों ने इस पहल की सराहना की । महिला सदस्या सुशीला सोनी ने महिलाओं के बिन्दी लगाकर व मौलि बंधन कर नव संवत्सर की बधाई दी । वरिष्ठजन रतनलाल मेवाड़ा नेमीचंद पावेचा दाऊदयाल व्यास गोपीकिशन सीरवी उदाराम घांची संतोष सुरेश जैन सुमित सेन ने शीतल पेय व केम्प में उपस्थित रहे ।











