

सोजत:अजय कुमार जोशी। सोजत के निकटवर्ती गांव खोखरा के निवासी नरेन्द्र दवे पुत्र ओमप्रकाश दवे को उदयपुर में भूपाल नोबल्स विश्वविद्यालय द्वारा एमएससी वनस्पति विज्ञान वर्ष 2020 में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर स्वर्ण पदक दे कर सम्मानित किया गया। दवे को यह पदक भूपाल नोबल्स यूनिवर्सिटी के प्रथम दीक्षांत समारोह में जम्मू कश्मीर के पूर्व राजपरिवार के सदस्य और राजनेता डॉ. करण सिंह द्वारा प्रदान किया गया। वर्तमान में नरेन्द्र मोहनलाल सुखाडिया विश्वविद्यालय से नेट जेआरएफ पास कर प्लांट नैनो टेक्नोलॉजी विषय में पीएचडी कर रहे है।










