69वीं राष्ट्रीय विद्यालय स्तरीय जिमनास्टिक छात्र-छात्रा 14 वर्ष आयु वर्ग खेलकूद प्रतियोगिता के लिए राष्ट्रीय स्तर का चार दिवसीय पूर्व प्रशिक्षण शिविर आज से प्रारंभ हुआ। शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी दिलीप करमचंदानी के सान्निध्य में हुआ। कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी तेज सिंह पवार, उप जिला शिक्षा अधिकारी शारीरिक शिक्षा बलवीर सिंह राणावत, अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी देवेंद्र प्रसाद डाबी एवं पीईईओ शिवराम विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
शिविर के संयोजक एवं प्रधानाध्यापक भवानी सिंह राठौड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रशिक्षण शिविर में राजस्थान टीम के कुल 18 छात्र एवं छात्राएं भाग ले रहे हैं। ये सभी खिलाड़ी 19 से 20 जनवरी तक साल्ट लेक सिटी, कोलकाता (पश्चिम बंगाल) में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय विद्यालय स्तरीय जिमनास्टिक प्रतियोगिता में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेंगे।
शिविर को सफल बनाने में छैलेंद्र सिंह राठौड़ एवं पर्वत सिंह का विशेष सहयोग मिल रहा है। वहीं बीकानेर से प्रतिनियुक्त प्रशिक्षक भोम सिंह, जयपाल सांखला, चंदू कुमावत एवं धर्मिष्ठा प्रजापत द्वारा छात्र-छात्राओं को गहन प्रशिक्षण दिया जा रहा है। शिविर के माध्यम से खिलाड़ियों के तकनीकी कौशल, फिटनेस एवं आत्मविश्वास को निखारने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।










