सोजत रोड । वरिष्ठ नागरिक समिति सोजतरोड द्वारा नगर के गणेश मंदिर में नौ दिवसीय रामचरितमानस नवाह्न पारायण पाठ का आयोजन शुक्रवार को सम्पन्न हुआ । नौ दिवस तक श्रद्धालुओं ने राम कथा के बालकांड से उत्तराखंड तक सात सोपानों में वर्णित श्रीराम के जीवन चरित का भक्ति भाव से पठन-श्रवण कर आध्यात्मिक लाभ लिया । शुक्रवार की कथा में श्रीराम राज्याभिषेक, गरुड़-भुसुण्डि संवाद, काकभुशुण्डि-लोमश संवाद, ज्ञान-भक्ति का वाचन किया गया । राजा राम ने प्रजा को उपदेश दिया कि देवताओं के लिए भी दुर्लभ मनुष्य भव को परोपकारी, भक्तिमय व सत्कर्म करते हुए मोक्षगामी बनाने में ही सार्थकता है । महिला दल ने मानस में वर्णित छंद नमामिशमीशान का स्वरबद्ध वाचन कर मंदिर परिसर को शिव भक्ति से ओत-प्रोत कर दिया। ढोलक-मंजीरे पर बाल कलाकार मान शर्मा, करण सिंह व कान सिंह ने मनमोहक प्रस्तुति दी ।वरिष्ठ नागरिक समिति के सचिव अशोक जांगला ने बताया कि रामचरितमानस नवाह्न पारायण पाठ का यह सतत तीसरा पाठ है, जिसे प्रतिवर्ष राम मंदिर द्वादशी के साथ आयोजित किया जाता है । नगर की सुंदरकांड मंडल सेवा समिति, राधारानी महिला मंडल, राधे महिला मंडल, बजरंग दल व विश्व हिन्दू परिषद सहित श्रद्धालु भक्तवृन्द का सहयोग रहता है । आचार्य गोपाल शास्त्री व पं. चंद्रप्रकाश शर्मा ने राधा-श्यामसुंदर माहेश्वरी व श्रद्धालु भक्तवृन्द संग महाआरती की । जय जानकीनाथा व श्री रामायणजी की आरती व बम बम भोले, राम-लक्ष्मण-जानकी, जय बोलो हनुमान व तुलसीदास जी के जयकारों से काफी देर तक प्रांगण गूंजता रहा । वरिष्ठजन डॉ. वासुदेव सांखला, महेन्द्र मोदी, हिम्मत सिंह, रवि सिंह कच्छवाहा, गजेन्द्र सोनी, कैलाश संग गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे ।










