पाली।
मौसम विभाग द्वारा जारी शीतलहर एवं बढ़ती ठंड की चेतावनी को देखते हुए जिला प्रशासन ने विद्यार्थियों की सुरक्षा के मद्देनज़र बड़ा निर्णय लिया है। जिला कलेक्टर पाली द्वारा जारी आदेश के अनुसार पाली जिले के समस्त राजकीय एवं गैर-राजकीय विद्यालयों में कक्षा प्री-प्राइमरी से कक्षा 5 तक के विद्यार्थियों के लिए अवकाश की अवधि बढ़ा दी गई है।
पूर्व में यह अवकाश 8 जनवरी 2026 तक घोषित किया गया था, जिसे अब 9 जनवरी से 12 जनवरी 2026 तक और बढ़ा दिया गया है। इस दौरान छोटे बच्चों को स्कूल नहीं आना होगा। हालांकि आदेश में स्पष्ट किया गया है कि सभी शिक्षकगण विद्यालय में नियमित रूप से उपस्थित रहेंगे तथा परीक्षाएं यथावत संचालित होंगी।
जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारंभिक), पाली को निर्देशित किया गया है कि मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों के सहयोग से जिले के सभी विद्यालयों में आदेश की सख्ती से पालना सुनिश्चित कराई जाए। आदेश की अवहेलना करने वाले विद्यालयों के विरुद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के अंतर्गत कार्रवाई की जाएगी।
जिला प्रशासन ने अभिभावकों से अपील की है कि वे बच्चों को ठंड से बचाने के लिए आवश्यक सावधानियां बरतें।










