*31 दिसम्बर को राम मंदिर की द्वितीय वर्षगांठ पर प्रभात फेरी व पौष बड़ा का आयोजन*

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

सोजत रोड । सुंदरकांड मंडल सेवा समिति के तत्वावधान में 31 दिसम्बर को राम मंदिर की द्वितीय वर्षगांठ पर प्रभात फेरी व पौष बड़ा का आयोजन किया जाएगा । बुधवार को अलसुबह 6.15 बजे नगर के मुख्य गणेश मंदिर से प्रभात फेरी का शुभारंभ होगा । विश्व हिन्दू परिषद्, बजरंग दल, राधा रानी महिला मंडल, राधे महिला मंडल जैसी नगर की प्रमुख सनातन संस्थाओं संग श्रद्धालु राम भक्त प्रभात फेरी में नगर के मुख्य मंदिरों व बाजारों की परिक्रमा करते हुए पुनः गणेश मंदिर पहुंचेंगे । सुंदरकांड मंडल सेवा समिति सोजतरोड द्वारा प्रभात फेरी की पूर्णता पर गणेश मंदिर पर पौष बड़ा प्रसाद का वितरण किया जाएगा ।

MAN MOHAN
Author: MAN MOHAN

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें