*वरिष्ठ नागरिक समिति की बैठक में स्वामी विवेकानंद जयंती सप्ताह के कार्यक्रमों को अंतिम रूप*

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

सोजत। वरिष्ठ नागरिक समिति की बैठक समिति अध्यक्ष सुरेश ओझा की अध्यक्षता में स्थानीय कार्यालय में सम्पन्न हुई। बैठक में स्वामी विवेकानंद जयंती सप्ताह के अंतर्गत आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों को अंतिम रूप दिया गया।
बैठक में निर्णय लिया गया कि जयंती सप्ताह के दौरान निबंध, भाषण एवं काव्य गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। इसके तहत दिनांक 07 जनवरी 2026 को राज पब्लिक स्कूल में निबंध प्रतियोगिता आयोजित होगी। निबंध प्रतियोगिता में महाविद्यालय स्तर के विद्यार्थियों के लिए “युवा पीढ़ी में बढ़ती नशावृत्ति : समस्या एवं समाधान” तथा विद्यालय स्तर के विद्यार्थियों के लिए “स्वामी विवेकानंद के विचारों का भारत” विषय निर्धारित किया गया है।
इसी क्रम में दिनांक 08 जनवरी 2026 को राजकीय महाविद्यालय में आयोजित भाषण प्रतियोगिता में महाविद्यालय स्तर के विद्यार्थियों के लिए “भारत में बढ़ता साइबर अपराध : एक चुनौती” तथा विद्यालय स्तर के विद्यार्थियों के लिए “राष्ट्र के समक्ष वर्तमान चुनौतियाँ एवं उनका समाधान” विषय रखा गया है।
दिनांक 10 जनवरी 2026 को बिड़ला इंटरनेशनल स्कूल में काव्य गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। वहीं स्वामी विवेकानंद जयंती सप्ताह का मुख्य समारोह एवं पारितोषिक वितरण समारोह दिनांक 12 जनवरी 2026 को पीएमश्री राउमावि, सोजत में आयोजित होगा, जिसमें विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता विद्यार्थियों को पारितोषिक एवं प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा।
बैठक में इस अवसर पर समाजसेवी भामाशाह अनोपसिंह लखावत, पीएमश्री राउमावि के प्रधानाचार्य स्वरूप सिंह उदावत, बिड़ला इंटरनेशनल स्कूल के एमडी मदनलाल गहलोत सहित लक्ष्मणराम पालड़िया, हितेंद्र व्यास, डॉ. रशीद गौरी, चेतन व्यास, प्रकाश सोनी, ओमप्रकाश मोयल, मोहनलाल राठौड़, अशोक सेन, रामस्वरूप भटनागर, श्यामलाल परिहार एवं हरिकिशन चौहान उपस्थित रहे।

Ajay Joshi
Author: Ajay Joshi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें