जोधपुर। श्री खेतेश्वर क्रिकेट क्लब के जितेन्द्र सिंह भेंसर कोटवाली एवं सुरजीत सिंह धांगड़वास ने बताया कि वीरू क्रिकेट ग्राउंड में शुक्रवार को राजपुरोहित क्रिकेट टूर्नामेंट के क्वा
र्टर फाइनल मुकाबले खेले गए। आज के कार्यक्रम के मुख्यअतिथि पचपदरा विधानसभा के प्रत्याशी एवं युवा नेता थान सिंह डोली थे जिन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया ।आज के मुकाबलों में जीत हासिल करने वाली टीमें सेमीफाइनल में प्रवेश कर गई हैं।
केसीसी जोधपुर ने राजपुरोहित रॉयल्स कुड़ी के विरुद पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 174 रन बनाए जिसमे केसीसी जोधपुर के भेरू सिंह तोलियासर ने 23 गेंद पर 41 रन की तूफानी पारी खेली, शुभम चावण्डा ने 56 रन की अर्धशतकीय पारी खेली और हितेश बालोत्तरा ने 44 रन बनाये और 11 रन देकर महत्वपूर्ण तीन विकेट लिए उनकी बेहतरीन प्रदर्शन के लिए ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया।राजपुरोहित रॉयल्स कुड़ी लक्ष्य का पीछा करते हुए 76 रन बना सकी और कुड़ी के कप्तान सौरभ सिंह ने 29 रन बनाये और 2 विकेट लिए । दूसरे क्वाटर फाइनल मैच केसीसी जोधपुर ने 98 रन से जीत लिया!
तीसरे क्वाटर फाइनल मैच मुकाबला वीसीसी पुनायता और परालिया 11 के बीच खेला गया। परालिया 11 ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया वीसीसी पुनायता पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में तीन विकेट खोकर 243 रनों का विशाल स्कोर बनाया। वीसीसी पुनायता की ओर से भरत पुरोहित ने 56 गेंदों पर 122 रनों की नॉट आउट आक्रामक शतकीय पारी खेली इसके लिये उन्हें मैन ऑफ़ द मैच चुना गया ।रघुवीर राजपुरोहित ने भी 73 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली,जवाब में, परालिया 11 की टीम 118 रन ही बना सकी। जिसमे गौरव परालिया ने 34 बॉल पर 56 रनों की पारी खेली,इस जीत के साथ वीसीसी पुनायता ने भी सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली।
चौथा क्वाटरफाइनल जेबीएन तोलियासर और एसीसी पुनायता के बीच खेला गया, जिसमें तोलीयासर क्लब ने अंतिम क्षणों में बाजी मारते हुए जीत दर्ज की। मैच की शुरुआत जेबीएन स्पोर्ट्स क्लब ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में एक चुनौतीपूर्ण 167 रन का लक्ष्य खड़ा किया। जिसमें हरि सिंह बड़ला ने 4 छक्के 3 चौकों की मदद से 52 बॉल में 67 रन ओर शक्ति सिंह तोलियासर ने 1 छक्के और 7 चोकों की मदद से 23 बॉल में 39 रन बनाए लक्ष्य का पीछा करते हुए 150 रन बनाए जिसमें सुरेंद्र और गजेंद्र ने 41-41 रनों की पारी खेली।
आज पहला सेमीफाइनल सुबह 8 बजे वीसीसी पुनायता पाली और जेबीएन स्पोर्ट्स तोलियासर बीकानेर के बीच खेला जाएगा और दूसरा सेमीफाइनल का मुकाबला सुबह 11.30 बजे केसीसी जोधपुर और राजपुरोहित स्पार्टन्स जयपुर के मध्य खेला जाएगा।










