पाली :राजस्थान। पाली के निर्माता-निर्देशक गजेन्द्र सिंह मण्डली के सफल निर्देशन में बनी हिंदी फिल्म कलेजे का टुकड़ा का ट्रेलर आगामी 28 दिसंबर को राजपुरोहित प्रोडक्शन के यूट्यूब चैनल पर रिलीज होने जा रहा है।
निर्माता-निर्देशक गजेन्द्र सिंह मण्डली ने बताया कि यह फिल्म राजस्थान के पाली जिले के बिल्कुल नए कलाकारों को लेकर बनाई गई है। फिल्म में जहां अनुभवी कलाकारों ने अपने अभिनय का जलवा दिखाया है, वहीं कई ऐसे नए कलाकार भी हैं जिन्होंने इससे पहले कभी कैमरे का सामना नहीं किया था और न ही किसी प्रकार की रील बनाई थी। इसके बावजूद उनके अभिनय ने फिल्म को विशेष ऊंचाई दी है।
निर्देशक के अनुसार, जब दर्शक फिल्म कलेजे का टुकड़ा का ट्रेलर देखेंगे तो उन्हें यह एहसास ही नहीं होगा कि ये कलाकार पहली बार कैमरे के सामने आए हैं, बल्कि वे सभी मंझे हुए कलाकारों की तरह प्रभावशाली नजर आएंगे।
गजेन्द्र सिंह मण्डली ने दर्शकों से अपील की है कि वे इन नए कलाकारों को अपना आशीर्वाद और सहयोग दें, जिससे उनका मनोबल बढ़े और वे आगामी प्रोजेक्ट्स में दोगुने जोश के साथ काम कर सकें। उन्होंने कहा कि बड़े कलाकारों को तो समर्थन स्वतः मिल जाता है, लेकिन नए और ग्रामीण पृष्ठभूमि से आए कलाकारों को आगे बढ़ाने के लिए दर्शकों का सहयोग अत्यंत आवश्यक है।
उन्होंने आमजन से आग्रह किया कि 28 दिसंबर को इस बहुप्रतीक्षित फिल्म के ट्रेलर को अवश्य देखें और उसके लिंक को अधिक से अधिक साझा करें, ताकि कलाकारों की मेहनत और तपस्या सफल हो सके और पाली व राजस्थान का नाम देश-विदेश में रोशन हो।










