सोजत/सारण। राजकीय विद्यालय, सारण में विद्यार्थियों के लिए ऑन जॉब ट्रेनिंग (OJT) के तहत कम्प्यूटर प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया गया है। यह प्रशिक्षण V Soch Academy द्वारा संचालित किया जा रहा है और 10 दिनों तक चलेगा। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को डिजिटल तकनीक और कम्प्यूटर के व्यावहारिक उपयोग से जोड़ना है।
इस प्रशिक्षण में सोजत रोड स्कूल के छात्र भी शामिल होंगे। पूरा कार्यक्रम V Soch Academy, मेन मार्केट, सोजत रोड में आयोजित किया जा रहा है।
प्रशिक्षण अवधि में छात्रों को बेसिक कम्प्यूटर ऑपरेशन, इंटरनेट उपयोग, टाइपिंग, फाइल प्रबंधन तथा ऑफिस सॉफ्टवेयर के कार्य सिखाए जा रहे हैं। कार्यक्रम में प्रशिक्षक अरविंद कुमार, चन्द्र प्रकाश और मनमोहन विद्यार्थियों को मार्गदर्शन प्रदान कर रहे हैं।
विद्यालय प्रशासन ने उम्मीद जताई है कि इस प्रशिक्षण से छात्रों में तकनीकी कौशल विकसित होगा और वे भविष्य में बेहतर अवसरों के लिए तैयार हो सकेंगे।











